ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हंगामा के बीच डीएम ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी और सीपी ने सपाइयों को समझाने का किया प्रयास

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हंगामा के बीच डीएम ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक

वाराणसी, 08 मार्च। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हंगामा और बवाल बढ़ने पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मंगलवार देर शाम पहड़िया मंडी में आठों विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अफसरों ने समझाने का पूरा प्रयास किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए ईवीएम पहड़िया मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कॉलेज जा रही थी जिसे कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कह कर अफवाह फैलाई है। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं। जो ईवीएम चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में सीआरपीएफ के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें सीसीटीवी की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं।


बैठक में मौजूद वाराणसी के पूर्व सांसद और कैंट विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ अफसरों से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश नेताओं से बातचीत कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी देते रहे।

उधर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच सपा कार्यकर्ता अफसरों के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक नारा लगाने के साथ पांडेयपुर चौराहे के समीप जाकर धरने पर बैठ गये। पार्टी के नेताओं द्वारा चक्काजाम किए जाने के चलते पहड़िया -सारनाथ रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मार्ग जाम होने से राहगीर भी परेशान रहे और दूर दूर तक वाहनों की कतार लग गई।

कैंट की सपा प्रत्याशी पूजा यादव भी भी जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र तेवर में दिखी। मौके पर लालपुर-पांडेयपुर थाने के साथ ही सारनाथ और कैंट थाने की पुलिस के साथ उच्चाधिकारी प्रदर्शन करने वालों को समझा रहे हैं कि धांधली जैसी कोई बात ही नहीं है। उधर , सपा गठबंधन के नेता और शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी अरविंद राजभर भी वहां पहुंचे और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते रहे।


सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाए। सपा नेताओं का कहना था कि भाजपा को अपनी जीत पर भरोसा नहीं है। इसलिए अब बेइमानी की तैयारी हो रही है। चाहे खाली ईवीएम हो या कोई भी हो, उसे निकालना हो तो प्रत्याशियों को इसके बारे में पहले से बताना चाहिए। इसके बाद भी तीन गाड़ियां ईवीएम मशीनें कहां ले जाई जा रही थीं। दो गाड़ियां भाग गईं और एक गाड़ी को हमारे लोगों ने पकड़ लिया। हम लोगों ने उस गाड़ी के टायरों की हवा भी निकाल दी नहीं तो उसे भी लेकर भाग जाते।