प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना 450 बसों का संचालन, रुकने के लिए की गई समुचित व्यवस्था
प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोजाना 450 बसों का संचालन, रुकने के लिए की गई समुचित व्यवस्था
कानपुर, 16 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ संगम स्नान के लिए देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद और सफल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन ने भी तमाम तरह की व्यवस्थाएं की है। कानपुर झरकटी बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज के लिए रोजाना 450 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें 75 इलेक्ट्रॉनिक बसें भी शामिल है। यात्रियों के ठहरने के लिए दो रैन बसेरों की भी व्यवस्था की गई है। जिनमें अलाव, हीटर के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 को लेकर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। गुरुवार को झकरकटी अंतरराज्जीय बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज जाने के लिए रोजाना 450 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिनमे 75 ई-बसें शामिल है। शासन और प्रशासन के आदेशानुसार बस अड्डे पर यात्रियों के लिए विशेष तौर पर व्यवस्थाएं की गई है। सर्वप्रथम साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। रात के समय बस अड्डे पर रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए सौ बेड की क्षमता वाले दो रैन बसेरों में रजाई और कम्बल से लेकर अलाव व गैस हीटर की व्यवस्था की गई है। आगे उन्होंने कहा कि यदि यात्रियों की अधिकता को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।