बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में फूका गया पुतला

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन हिन्दू संगठनों ने एसीपी को सौंपा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में फूका गया पुतला

कानपुर, 20 अक्टूबर । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध हर शहर में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कानपुर में भी हिन्दू संगठनों ने जोरदार विरोध किया और बड़ा चौराहा पर बांग्लादेश का पुतला फूका गया। इसके साथ ही एसीपी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराये।

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कानपुर प्रान्त एवं सभी जिला इकाइयों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचारों पर रोक एवं उन्हें सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया। कहा गया कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंग्लादेश में वहां बचे अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में हिन्दुओं की जानें जा रही हैं। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ गयीं। हिंदुओं को मारा-पीटा गया। माताओं बहनों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आंख मूंदे करके बैठी है। इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन है वह बांग्लादेश सरकार पर इन घटनाओं को रोकने के लिए दबाव बनाए एवं पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले, जान-माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले। आक्रमणकारियों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण-विराम हेतु समुचित कदम उठाए जाएं। वहां शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने के अधिकार मिलें।

ज्ञापन से पहले हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग बड़ा चौराहा पर पहुंचे और बांग्लादेश का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। भारी भीड़ हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर तत्काल लगाम एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान पनकी मंदिर के महंत जितेन्द्र दास महाराज, बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राजेश तिवारी, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी, बजरंग दल जिला संयोजक नरेश तोम, कृष्णा तिवारी, दिलीप बजरंगी आदि मौजूद रहें।