कौशांबी : साम्प्रदायिक माहौल खराब वाले एक हजार लोगों पर केस दर्ज
बारावफात जुलूस में शामिल युवकों ने रामलीला के मंच पर किया था हंगामा
कौशांबी, 20 अक्टूबर । सराय अकिल कस्बे में रामलीला के मंच पर चढ़कर साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले गैर समुदाय के एक हजार लोगों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है।
कस्बे के चावलमंडी में मंगलवार रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर रामलीला का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान उधर से मुस्लिम समुदाय का बारावफात जुलूस निकलने लगा। आरोप है कि जुलूस को निकालने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने मंच पर चढ़कर लाउडस्पीकर बंद करवा दिया। रामलीला का मंचन कर रहे कलाकारों के साथ अभद्रता की गई। पुलिस कार्यवाही को देख बारावफात के जुलूस में शामिल कुछ अराजकतत्वों ने रामलीला मंच पर चढ़कर इस्मामिक झंडा लहराना शुरू कर दिया। वहां का माहौल बिगड़ गया। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर थाने पहुंचे एसडीएम राजेश श्रीवास्तव, सीओ श्यामकांत ने पुलिस फोर्स के साथ आक्रोशित लोगों को समझाने प्रयास किया, लेकिन लोग दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन व बारावफात जुलूस के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
रामलीला कमेटी ने दी तहरीर
हंगामे की सूचना पर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर तनाव की स्थिति को नियंत्रण में किया। बुधवार की शाम विधायक के हस्तक्षेप के बाद सराय अकिल पुलिस ने बारावफात जुलूस में शामिल आयोजक समेत कुल एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल जी केसरवानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ चायल श्यामकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वो पुलिस कर्मी भी हो।