कौशाम्बी के नौ इंस्पेक्टर गैर जनपद तबादला
गैर जनपद जाने वाले इंस्पेक्टर में चार थाना प्रभारी भी शामिल
कौशाम्बी, 18 सितम्बर । जनपद पुलिस महकमे में तैनात 9 इंस्पेक्टर्स अब गैर जनपद जाएंगे। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज केपी सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर सूची में शामिल पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया है। आईजी प्रयागराज की तबादला सूची में जिले के 4 प्रभारी कोतवाल भी शामिल हैं।
जनपद पुलिस महकमे में शनिवार को आईजी प्रयागराज के एक पत्र से हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने जिला पुलिस को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर्स को गैर जनपद तबादला करने का निर्देश दिया है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जिला पुलिस में जो इंस्पेक्टर्स जनपद में निर्धारित 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करें। आईजी ने इंस्पेक्टर्स की सूची भी भेजी है, जिसमें 4 ऐसे भी इंस्पेक्टर शामिल हैं जो जनपद में बतौर कोतवाली प्रभारी तैनात हैं।
जनपद पुलिस महकमे में पहले से इंस्पेक्टर्स की कमी की समस्या है। लिहाजा जिले की सीमाओं के 2 थानों पर सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। और तो और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का प्रभारी की कमान भी सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस कर्मी को दी गई है। जिस पर बीजेपी के सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल के करीबी को पकड़ कर पीटने का आरोप लग चुका है।
जनपद से बाहर जायेगे ये 9 इंस्पेक्टर
आईजी प्रयागराज की सूची में इंस्पेक्टर अशोक कुमार (प्रभारी कोतवाली करारी) को प्रयागराज, इंस्पेक्टर अंशुल शर्मा को प्रतापगढ़, इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह (प्रभारी कोतवाली पश्चिम शरीरा) को प्रतापगढ़, इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी को प्रतापगढ़, इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह (पेशकार एसपी) को फतेहपुर, इंस्पेक्टर मनीष कुमार पांडेय (प्रभारी कोतवाली मंझनपुर) को प्रतापगढ़, इंस्पेक्टर बालेश्वर प्रसाद त्रिपाठी (प्रभारी डीसीआरबी) को प्रतापगढ़, इंस्पेक्टर रमेश कुमार पटेल (प्रभारी कोतवाली महेवाघाट) को फतेहपुर, इंस्पेक्टर बटेश्वर नाथ दुबे को प्रयागराज स्थान्तरित किये जाने के आदेश जारी किया है।