कौशाम्बी: कलयुग का 'शबरी' बन आज भी कर रहे हैं पीएम मोदी का इन्तजार
भाजपा की जीत के लिए विशेष पूजा
कौशाम्बी, 02 फरवरी । यूपी विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, पार्टियों के नेता उम्मीदवार और समर्थक अपनी जीत के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी करा रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक अनुष्ठान चायल तहसील के भगवानपुर गांव में 200 साल पुराने शिव मंदिर में पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा कर रहे हैं।
उन्होंने 2014 में मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा स्थापित की थी। जिसमें आज भी बीजेपी विजय अनुष्ठान जारी है। पुजारी बृजेन्द्र नारायण मिश्रा का कहना है कि वह संकल्पित है कि अनुष्ठान की पूर्णाहुति मंदिर परिसर में आकर स्वयं पीएम मोदी करेंगे।
चायल तहसील के छोटे से गांव भगवानपुर में एक पीएम मोदी प्रशंसक बृजेन्द्र नारायण मिश्रा ने अपने घर के आंगन में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति साल 2014 में स्थापित कर आराधना का सिलसिला शुरू किया था। जिसका नाम नमो-नमो शिव मंदिर रख दिया था। पीएम मोदी प्रशंसक बृजेन्द्र मिश्रा ने मंदिर में नरेन्द्र मोदी की मूर्ति स्थापित करते हुए उन्हें विकास के भगवान का दर्जा दिया है।
बृजेन्द्र मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने उस समय पीएम मोदी की प्रतिमा भगवान शिव के शिवालय में गर्भगृह में स्थापित कर उनकी लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रख शिव आराधना का काम शुरू किया, ताकि पीएम मोदी बिना किसी रूकावट के भगवान शिव से नित्य ऊर्जा को हासिल करते रहे है। और जन-कल्याण के कामों में कोई विघ्न बाधा न उत्पन्न हो। इस दौरान बृजेन्द्र मिश्रा ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय का जाप भी मंदिर परिसर में आज भी कर रहे है। जो आज भी अनवरत सुबह और शाम के समय होता है। पुजारी बृजेन्द्र मिश्रा का विश्वास है कि उनके अनुष्ठान के चलते साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेंगे।
कलयुग का 'शबरी' बन आज भी कर रहे हैं पीएम मोदी का इन्तजार
त्रेता युग में अपने आराध्य भगवान राम के चरण कमल के स्पर्श की अभिलाषा में शबरी ने दिन रात अपने आंखे बिछा रखी थी। ठीक वैसे ही पीएम मोदी का प्रशंसक बृजेन्द्र मिश्रा 2014 से आज भी इन्तजार में पलकें बिछाए बैठे है।
बृजेन्द्र मिश्रा का वह संकल्प है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंदिर प्रांगण में खुद आकर अपने हाथों से लोक-कल्याणकारी यज्ञ अनुष्ठान को पूर्ण आहुति प्रदान करें। उम्मीद है उनकी निष्ठा और पूजा से प्रसन्न होकर उनके आराध्य शिव भक्त पीएम मोदी एक न एक दिन आकर उनकी तपस्या को सार्थक जरुर करेंगे।