कृषि विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने चला बुलडोजर

2 घंटे की कार्यवाही में एसडीएम सहित तहसील महकमा रहा मौजूद

कौशांबी, 12 जनवरी  । मंझनपुर तहसील प्रशासन ने बृहस्पतिवार को समदा रोड स्थित कृषि भवन की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कोशिश की। कार्यवाही के लिए एसडीएम आकाश कुमार सहित पूरा तहसील महकमा बुलडोजर के साथ पहुंचा। करीब 2 घंटे की कार्यवाही में अवैध कब्जे के आरोपी का घर के भीतर मंदिर शौचालय एवं पेड़ पौधे गिरा कर चले गए। पीड़ित के मुताबिक वह पिछले 70 साल से जमीन कर घर बना कर रह रहा है। विवादित जमीन का कोर्ट में केस भी चल रहा था। बावजूद इसके जबरन उनके घर के अंदर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है।

मंझनपुर समदा मार्ग पर सड़क से सटा हुआ मकान राम प्रताप पुत्र स्व गरीब दास का है। गरीब दास पिछले 70 साल से पक्की ईंट का कच्चा मकान बना कर रहते हैं। यहां पर उन्होंने पंक्चर व फोटो स्टेट की दुकान खोल रखी है। बृहस्पतिवार की दोपहर अचानक मंझनपुर तहसील का बुलडोजर अचानक राम प्रताप के घर के सामने आकार खड़ा हो गया। कुछ ही देर में एसडीएम आकाश कुमार, तहसीलदार भूपाल सिंह, नायब तहसीलदार मोबीन अहमद एवं कानूनगो एवं लेखपाल के साथ पहुंचे। एसडीएम आकाश कुमार का इशारा मौलते ही बुलडोजर मे सवाल आपरेटर ने राम प्रताप के लोहे की गुमटी को हटाना शुरू कर दिया। दुकान के किनारे वह खरपतवार हटा कर अंदर घुसा। जहां बुलडोजर की कार्यवाही में राम प्रताप द्वारा किए गए अवैध निर्माण में मंदिर, पशुशाला, शौचालय एवं अन्य निर्माण गिरा दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाएं अफसरों से निर्माण न गिराने की गुहार लगाती रही।

एसडीएम आकाश कुमार ने बताया, कृषि विभाग की शिकायत प्राप्त हुई थी। उनकी भूमि पर व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहा था। मौके पर स्थलीय जांच के उपरांत अवैध कब्जे मे भाग को बुलडोजर से गिराया गया है। शेष अन्य कार्यवाही उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में की जाएगी।