श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला लेकर शोकावकाश के कारण दो याचिकाओं पर सुनवाई टली
11 और 22 मई को होगी अगली सुनवाई
मथुरा, 08 मई। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला को लेकर सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी लेकिन अदालत में शोकावकाश होने के कारण यह सुनवाई नहीं हो सकी है, अदालत ने दोनों याचिकाओं पर 11 मई और 22 मई की तिथि निर्धारित की है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन से कब्जा हटाने के लिए आशुतोष पांडे की से सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद दायर किया गया था। इस वाद में सोमवार को सुनवाई तय थी। शोकावकाश के कारण अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि निर्धारित की है। वहीं हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा सिविल जज एफटीसी के यहां दायर किए वाद को सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में ट्रांसफर किए जाने के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस प्रार्थना पत्र पर भी अदालत में सुनवाई तय थी। शोकावकाश के कारण ट्रांसफर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 मई की तिथि निर्धारित की है।
सोमवार शाम शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण से जुड़े सभी वादों की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में चल रही है। सिविल जज एफटीसी की कोर्ट में दायर वाद की सुनवाई भी वहीं हो इसके लिए प्रार्थना पत्र अदालत में दिया गया है। शोकावकाश के कारण ट्रासफर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 22 मई की तिथि निर्धारित की है।