मथुरा : बांकेबिहारी के दर्शन के लिए जरूरी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

मंदिर में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स लगाने के सिविल जज जूनियर डिवीजन ने दिए निर्देश

मथुरा : बांकेबिहारी के दर्शन के लिए जरूरी होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट

मथुरा, 06 जनवरी । जनपद में बढ़ते कोरोना और नये वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर गुरुवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्चना सिंह ने बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक को आदेश जारी किया है। इसमें कहा है कि अगले आदेश तक बांके बिहारी के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दशनार्थियों को दर्शन करवाएं। साथ ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स लगाने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को सिविल जज द्वारा मंदिर प्रबंधक को जारी आदेश में प्रवेश मार्ग पर काविड टेस्टिंग डेस्क बनाने, कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने एवं शान्ति पूर्ण दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स तैनात कराने, सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने, मंदिर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग मास्क हैंड सैनिटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन कराने, मंदिर में निकास के लिए निकास मार्गों से लगती गलियों में भीड़ को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की स्थायी डयूटी लगवाने के अलावा न्यायालय द्वारा रिट संख्या 52024 वर्ष 2004 में पारित मंदिर परिसर के नक्शा में वर्तमान में बढ रही भीड़ के अप्रत्याशित दबाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त नक्शा में संशोधन करके मंदिर में स्थायी वन-वे व्यवस्था जिसमें मंदिर के गेट संख्या दो और तीन से प्रवेश व गेट संख्या एक व चार से निकास कराने और गेट संख्या पांच को गोस्वामी समाज के लिए आरक्षित रखने के आदेश दिये गये हैं।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिविजन अर्चना सिंह द्वारा दिए गए आदेश की कॉपी मंदिर प्रबंध तंत्र को प्राप्त हो चुकी है। इसके आदेश अनुपालन के लिए प्रबंध तंत्र द्वारा सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। अगले दो दिनों में तैयारियां पूर्ण कर इस आदेश को यथाशीघ्र प्रभावी रूप से लागू कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कर दिया जाएगा।