मथुरा : तीन दिन के अंदर चार विदेशी कोरोना संक्रमित, छाया धाम हुआ सील
चार विदेशी नागरिकों के संपर्क में आए 44 लोगों की हुई कांटेक्ट टै्रसिंग एवं सैंपलिंग
मथुरा, 29 नवम्बर। वृंदावन नगर में तीन दिन के अंदर चार विदेशी नागरिकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग सोमवार शाम की है। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने वृंदावन के छाया धाम को सील कर दिया है तथा उनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू करवा दी है, वहीं वृंदावन में प्रवासी विदेशी नागरिकों को गाइडलाइन जारी की गई है।
सोमवार शाम स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद मथुरा में चार विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि पिछले 10, 12 दिन पहले से शीतल छाया गिरधर आश्रम वृंदावन में टूरिस्ट वीजा पर ठहरे हुए थे उनकी आर टी पी सी आर जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें 27 नवम्बर को एक तथा 28 नवम्बर को दो तथा सोमवार 29 नवम्बर को एक और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी विदेशी नागरिकों को होम आइसोलेशन किया गया है तथा इनके संपर्क वाले 44 लोगों की सोमवार कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग कराई गई है तथा जांच हेतु नमूने भेजे गए है एवं उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वृंदावन के छाया धाम परिसर को सील कर दिया गया है। विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी नागरिकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, विदेश से घूमने आने वाले नागरिकों को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके अलावा पिछले दस दिनों की यात्रा के दस्तावेज दिखाने होंगे।
सोमवार देर शाम सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया वृंदावन के आश्रम में सोमवार एक और विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। एडवाइजरी में सभी धर्मशाला, होटल और मंदिर के प्रबंधकों से कहा गया है कि विदेश से आने वाले नागरिकों की सैंपलिंग टेस्टिंग कराई जाए। वृंदावन के छाया धाम को फिलहाल सील कर दिया गया है।