ज्ञानवापी पर फैसले से ब्रज में खुशी, देवकीनंदन महाराज बोले- जन्मस्थान के लिये शुभ संकेत
पहली बार बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को भी मिल रहा सम्मान
मथुरा, 13 सितम्बर। वाराणसी जिला न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी में श्रृंगार-गौरी केस को सुनवाई योग्य मानने के फैसले पर हिंदू समाज ने सोमवार को खुशी जाहिर की। धर्मगुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने ज्ञानवापी पर आए कोर्ट के फैसले को मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के लिए शुभ संकेत माना है।
सोमवार को वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी के श्रृंगार-गौरी मंदिर में पूजा के अधिकार की मांग करने वाले हिंदू पक्षकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुये केस को सुनवाई करने योग्य माना। बोध गया में श्रीमद्भागवत कथा कह रहे देवकीनंदन महाराज ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए न्यायालय के फैसले को बहुसंख्यक समुदाय की भावना को सम्मान देने वाला बताया। देवकीनंदन महाराज ने कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस भी लगभग ज्ञानवापी मामले की दिशा में ही आगे बढ़ रहा है। वाराणसी के बाद मथुरा में भी ऐसे ही फैसले की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार बहुसंख्यक हिंदू समुदाय की भावनाओं को भी विचार योग्य माना जा रहा है, यह शुभ संकेत है।
उन्होंने कहा कि हमें भी अपने भगवान की पूजा का अधिकार है लेकिन वर्षों से हमें इस अधिकार से वंचित किया जाता रहा है। धर्मस्थल पूजा अधिनियम कानून की समीक्षा करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि लोगों से उनकी आस्था का हक मांगने का अधिकार छीना नहीं जा सकता।