गरीब और किसानों को मिल रहा है लाभकारी योजनाओं का लाभ : हेमा मालिनी
गरीब और किसानों को मिल रहा है लाभकारी योजनाओं का लाभ : हेमा मालिनी
मथुरा, 28 अगस्त। पांच दिवसीय दौरे पर श्रीकृष्ण की नगरी पहुंची सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी तीन दिन से लगातार गोवर्धन, छाता, बलदेव मांट विधासभा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रही है। शनिवार को उन्होंने राया कस्बा में करोड़ों रुपये से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और किसानों की हितैषी है, लाभकारी योजनाओं का लाभ किसानों और गरीबों को मिल रहा है।
शनिवार को हाथरस रोड पर स्थित गांव पिरसुआ में सांसद हेमा मालिनी ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि वह तीन दिन से लगातार गोवर्धन, छाता, बलदेव, मांट विधानसभा क्षेत्र में घूम रही हैं हर तरफ खुशहाली है। इसका मतलब कि भाजपा सरकार सही कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, लोगों का उपचार, आवास आदि तमाम लाभकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब किसानों को लाभ दिया है। वहीं उन्होंने बलदेव में यमुना एक्सप्रेसवे का कट एवं स्टेडियम बनवाने की घोषणा के साथ बलदेव कैलाश मार्ग से आगरा तक सड़क बनवाने की घोषणा पर भाजपाइयों एवं ग्रामीणों ने हर्ष की लहर दौड़ गई।