अक्षय तृतीया की तैयारियों में जुटा बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन, अब बिना मास्क नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश

अक्षय तृतीया की तैयारियों में जुटा बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन, अब बिना मास्क नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश

अक्षय तृतीया की तैयारियों में जुटा बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन, अब बिना मास्क नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश

मथुरा, 26 अप्रैल । विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आगामी तीन मई को अक्षय तृतीया पर्व पर ठाकुरजी के चरण दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ेगा, जिसकी तैयारियों में मंदिर प्रबंधन जोर शोर से लगा हुआ है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद मंदिर प्रबंधन ने बुधवार से बिना मास्क श्रद्धालुओं के प्रवेश को वर्जित कर दिया है।

मंगलवार शाम प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर दर्शनार्थी मंदिर के गेट नं. 2 व 3 से प्रवेश तथा गेट नं. 1 व 4 से निकासी कर सकेंगे। इस दौरान पूरी तरह से वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। दर्शन के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है। बुधवार से मंदिर में बिना मास्क श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं मंदिर प्रबंधन ने अक्षय तृतीया पर उमड़ने वाली भीड़ को देख डायबिटीज, हार्ट, ब्लड प्रेशर व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को मंदिर न लाने की अपील की है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंदिर प्रबंधनों से कहा है कि वह श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावधानी बरतें। दिल्ली-एनसीआर से हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा आ रहे हैं। विशेषकर वीकेंड पर इनकी संख्या हजारों तक पहुंच जाती है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ जिलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ गए रहे हैं। ऐसे में मास्क का प्रयोग और उचित दूरी का पालन करें।