वृंदावन : इस्कॉन मंदिर के 35 विदेशियों सहित अन्य मंदिरों में लिये गए 700 सैम्पल
कोरोना नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जांच ने पकड़ी रफ्तार
मथुरा, 03 दिसम्बर । जिले में विदेशियों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग को सर्तक करने पर मजबूर कर दिया है। शासन से जांच में तेजी लाने के आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने इस्कॉन मंदिर के 35 विदेशी श्रद्धालुओं की नए वेरिएंट को लेकर जांच की गई है। इसके अलावा कुल मिलाकर 350 लोगों के एंटीजन व आरटीपीसीआर मिलाकर 700 सैम्पल शुक्रवार लिये गए है।
कोविड के नए वेरिएंट की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बनाए हुए है। शासन से जांच में तेजी लाने के आदेश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को केशव धाम सीएससी प्रभारी डॉ स्वाति जाड़िया की देख रेख में कई टीमों ने नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा प्रमुख मंदिरों के कर्मचारियों की जांच के लिए सैम्पल लिए। डॉक्टर स्वाति जाड़िया के अनुसार टीम ने बांके बिहारी मंदिर से 54 जबकि इस्कॉन मंदिर से 35 विदेशी नागरिकों के सेम्पल लिए। कुल मिलाकर 350 लोगों के एंटीजन व आरटीपीसीर मिलाकर 700 सेम्पल लिए गए। बताया, एंटीजन जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं को जरूरी सावधानी बरतने के टिप्स भी दिए गए।