किसी दल के लिए नहीं राष्ट्रहित के लिए राजनिति में आया हूं - वरुण गांधी
किसी दल के लिए नहीं राष्ट्रहित के लिए राजनिति में आया हूं - वरुण गांधी
पीलीभीत, 06 जनवरी । दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे भाजपा सांसद वरुण गांधी ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभा को सम्बोधित किया। साथ ही अपनी ही सरकार में निजीकरण को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि निजीकरण को पूंजीकरण में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए।
वरुण गांधी ने कहा कि अगर रेल, हवाई जहाज, सब बिककर निजीकरण हो जाएगा तो क्या आप सब लोगों को रोजगार मिल पाएगा, नहीं मिलेगा। यही नहीं भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि कोई बड़ा आदमी पुलिस थाने में जाता है तो पुलिस कहती है आइए साहब बैठिए और साहब के लिए चाय मंगाइये। वहीं जब आम आदमी पहुंचे तो उससे पुलिस कहती है, हां भाई क्यों जान खाने आ गए हो। हमारी पुलिस ऐसा क्यों है कि आज देश आजादी के बाद ही अपने अधिकारों के लिए सिफारिश की आवश्यकता पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या यह है कि सबको एक समान व्यवस्था में नहीं रखा गया है। मैंने देश हित के लिए मुद्दे को उठाया कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया। मैं भारत माता की जय बोलकर हिंदुस्तान का झंडा लेकर राष्ट्र हित की राजनिति में आया हूं, किसी दल की राजनिति करने नहीं आया हूं। इसलिए हम सब मिलकर ह से हिन्दू, म से मुसलमान, और स से सिख और ब से बाकी हिन्दुस्तान मिलकर देश हित के लिए आगे बढ़कर हिन्दुस्तान भारत देश का नाम ऊंचा करने का काम करेंगे। देश की समस्या बेरोजगारी, महंगाई और किसान को फसल की उपज का मूल्य न मिल पाना है, जिसको लेकर हमें देश को मजबूत करना चाहिए। हमें यह सब एक दूसरे को सहारा देकर करना होगा।