विश्व पटल अलग छाप छोड़ेगी श्रृंगवेरपुर धाम में 51 फिट ऊंची राम केवट मिलन प्रतिमा: केशव प्रसाद मौर्य

विश्व पटल अलग छाप छोड़ेगी श्रृंगवेरपुर धाम में 51 फिट ऊंची राम केवट मिलन प्रतिमा: केशव प्रसाद मौर्य

विश्व पटल अलग छाप छोड़ेगी श्रृंगवेरपुर धाम में 51 फिट ऊंची राम केवट मिलन प्रतिमा: केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 18 सितम्बर । श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली श्रृंगवेरपुर धाम के लिए आज का दिन गौरवशाली दिन है। यहां स्थापित होने वाले राम केवट मिलन की 51 फीट ऊंची प्रतिमा विश्व में अलग ही छाप छोड़ेगी। उक्त बातें शनिवार को फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर धाम में ट्रेनिग इंस्टीट्यूट समेत 17 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा।



उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर श्रृंगवेरपुर धाम में लोक निर्माण विभाग के तहत प्रशिक्षण केन्द्र खोला जा रहा है। इस प्रशिक्षण केन्द्र से आने वाले समय में स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं और राम वनगमन पथ निर्माण के सम्बन्ध में आज जनमानस को बताया। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के साथ हॉस्टल का निर्माण भी श्रृंगवेरपुर में किया जाएगा, इससे पूर्व ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लखनऊ में प्रस्तावित था लेकिन प्रयागराज के लोगों का सौभाग्य है कि श्रृंगवेरपुर में इसका शिलान्यास हुआ। 51 फीट ऊंची राम केवट मिलन पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह प्रतिमा विश्व में अलग ही छाप छोड़ेगी।



विधायक विक्रमाजीत मौर्य और सांसद केशरी देवी पटेल ने राम वनगमन पथ, पर्यटक सुविधा केंद्र ,केवट उद्यान , श्रृंगवेरपुर विकासखंड भवन निर्माण एवं अन्य कुल 21 की लागत से महत्वकांक्षी योजनाओं के विषय में लोगों को बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह ने अपने विचारों को रखते हुए जिला के विकास की रूपरेखा आम जनमानस के समक्ष रखी। जय श्रीराम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी और अध्यक्ष संजय तिवारी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को श्रीराम जानकी प्रतिमा, केवट मिलन चित्र,और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रामायण मेला महामंत्री उमेश द्विवेदी ने किया।



इस अवसर पर पूर्व गंगापार अध्यक्ष कन्हैयालाल पांडे, रामायण मेला अध्यक्ष बालकृष्ण पांडेय, गुरु प्रसाद मौर्य, अरुण द्विवेदी अमरनाथ द्विवेदी, अमरजीत कुशवाहा, उमेश तिवारी, प्रभा शंकर पांडे, मनोज द्विवेदी, जय श्री राम सेवा समिति के उपाध्यक्ष श्याम उपाध्याय,आनन्द पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।