जश्न ए गणतंत्र 'कैरोना कर्मवीर सम्मान' सम्मानित हुए प्रयागराज की विभूतियां

जश्न ए गणतंत्र 'कैरोना कर्मवीर सम्मान' सम्मानित हुए प्रयागराज की विभूतियां

जश्न ए गणतंत्र 'कैरोना कर्मवीर सम्मान' सम्मानित हुए प्रयागराज की विभूतियां

नमस्ते भारत परिवार व जिला उद्याेग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संयुक्त तत्वाधान में सुलेम सरायं के ऐतिहासिक चौराहे पर गणतंत्र दिवस की ७२वीं वर्षगांठ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, ध्वाजारोहण मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद रजिस्टार प्रोटोकॉल आशीष श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डा० अशोक अग्रवाल ,डा० कीर्तिका अग्रवाल ,डा० राजीव सिंह प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा जिलाध्यक्ष मो० कादिर संयुक्त रूप से किया । राष्ट्र गीतो से ओत प्रोत इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रयागराज शहर के जाने माने वरिष्ठ डाक्टर्स, सिविल डिफेंस , जिला अपराध निरोधक , समाजसेवी ,पत्रकार ,अधिवक्ता , व्यापारी व फम तड़का 106.4 की टीम आर जे राहुल समेत छात्र - छात्राओं ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया व छात्र - छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक व रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । उसके उपरांत सभी विशिष्ट जनों को शाल  पुष्प गुच्छ व कोरोना कर्मवीर योध्दा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।
ध्वाजारोहण के बाद उपस्थित लोगो के बीच कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र खेडा (मान्टू ) ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति व सभ्यता समूचे विश्व को आपसी प्रेम और अनेकता में एकता का पाठ सिखा है ।
हमारा गणतंत्र जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है,


भारतीय संविधान में 395 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां ,22 भागों में विभाजित है हमारा देश 29 राज्यों का एक समूह जहां 1618 बोलियां और भाषाओं का प्रयोग 64 सौ जातियों के 130 करोड़ लोग भारतीयता के एक समूह में रहते हैं ।
श्री खेडा ने कहा कि हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय पर्व जरूर मनाना चाहिए और जरूरत है उन अमर शहीदों को याद करने की जिनकी शहादत और सार्थक प्रयास सें हमें आजादी मिली ..।

कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक व मीडिया प्रभारी हिमांशु निक्की केशरवानी ने किया  व अध्यक्षता नरेन्द्र खेडा ( मान्टू ) ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वात्सल्य सेवा समिति निर्देशक डा० कीर्तिका अग्रवाल ,लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा० अशोक अग्रवाल , डा० राजीव सिंह , डा० संदीप मेल्होत्रा , डा० वी.के.गुप्ता , डा० भूपेश द्विवेदी , डा० भवर सिंह , सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता अन्नू भैया , प्रयाग व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय अरोड़ा , जिलाध्यक्ष मो० कादिर , प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन ( फुटकर ) अध्यक्ष राणा चावला , महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी , स्व०सरदार अजीत सिंह को मरणोपरांत , नवनिर्वाचित एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी ,गल्ला तिलहन के अध्यक्ष सतीश केसरवानी , बंसत लाल आजाद , कैट के अध्यक्ष महेन्द्र गोयल , सर्राफा ऐसोशिएसन के अध्यक्ष दिनेश सिंह  डा० श्लेष गौतम , फयाज अहमद ,धर्म चन्द्र जयसवाल ,हिमांशु केसरवानी ,अतुल केसरवानी , गुलशन अरोरा , सुनील केशरवानी , निरंकार साहू ,अंकुर रस्तोगी , मानव अरोरा , राजेश गुप्ता , धनजंय सिंह , पार्षद अखिलेश सिंह , पार्षद अमरजीत सिंह , पार्षद दीपक कुशवाहा , पार्षद शिव भारतीय  मुकेश टोटल  समेत सैकड़ों संख्या में व्यापारी , क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे ।।