पर्यावरण दिवस पर NSUI ने लगाए 100 पेड़

पर्यावरण दिवस पर NSUI ने लगाए 100 पेड़

आज एनएसयूआई इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय कैंपस और छात्रावासों में 100 से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। गौरतलब है कि हाल ही में विश्वविद्यालय परिसर में कई पेड़ो को प्रशासन द्वारा कटवा दिया गया था जिसके विरोध में एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा ने ऐलान किया था कि आगामी पर्यावरण दिवस पर एनएसयूआई काटे गए पेडों के एवज में दोगुने पेड़ लगाए और आज एनएसयूआई ने अपने वादे को पूरा करते हुए विश्वविद्यालय परिसर और छात्रावासों में 100 से अधिक पेड़ लगाए और शपथ दिलाई कि जितने भी पेड़ एनएसयूआई द्वारा लगाए गए हैं उन्हें संरक्षित किया जाएगा और जब तक पेड़ बड़े नही हो जाते तब तक उन पेड़ो की देखभाल एनएसयूआई इकाई करेगी। एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा ने कहा कि हमारी पृथ्वी हमारा पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है और हम उसे सिर्फ पेड लगाकर बचा सकते हैं इसलिए हम सभी को अपने आस पड़ोस वृक्षारोपण करना चाहिए। एनएसयूआई इकाई ने पौधे व पेड़ उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व हरियाली गुरु नरसिंह बहादुर सिंह जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा,

उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी,अमन शुक्ला,सुनील यादव,वीरेन्द्र यादव,नीरज चौधरी, रोहित कुमार आदि कार्यकर्ता व पर्यावरणप्रेमी मौजूद रहे।