बच्चों के भविश्य के निर्माणकर्ताओं को सपा शिक्षक सभा की महानगर कमेटी में प्रमाणपत्र दे कर किया गया शामिल
बच्चों के भविश्य के निर्माणकर्ताओं को सपा शिक्षक सभा की महानगर कमेटी में प्रमाणपत्र दे कर किया गया शामिल
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा की महानगर कमेटी की घोषणा की गई।शिक्षक सभा के महानगर अध्यक्ष एस पी श्रीवास्तव द्वारा घोषित नवनियुक्त पदाधिकारीयों को फूल माला पहनाते हुए नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी गई।श्री अनिल कुमार मिश्र,रणजीत सिंह,डॉ०सग़ीरुल मेंहदी,गुलरेज़ अहमद,ललित नारायण यादव को शिक्षक सभा का महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।महबूब अली इण्टर कालेज के शिक्षक दयाशंकर यादव को महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर मनोनयन किया गया।सन्दीप कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।सुरेश सिंह,चन्दन यादव,ज़ीशान अहमद,कमलेश कुमार,एस पी आचार्या,राजेश सोनकर,शैलेन्द्र यादव को महानगर सचिव बनाया गया।रितेश कुमार,रुपनाथ,अब्दुल कलाम,जितेन्द्र सिंह,अमित कुमार पाल,मनोज कुमार मिश्र व नीलेश कुमार कुशवाहा को कार्यकारीणी सदस्य के रुप मे शामिल किया गया।पार्टी कार्यालय पर विधान सभा अध्यक्षों की भी घोषणा की गई।रामलखन यादव को शहर उत्तरी,शम्स तबरेज़ को शहर दक्षिणी तो शकील अहमद को शहर पश्चिमी विधान सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने फूल माला पहना कर नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शिक्षकों को बच्चों के भविश्य के सृजनकर्ता बताया।कहा शिक्षक समाज एक ऐसा समाज है जो बच्चों को शिक्षा दे कर उच्च मुक़ाम पर पहुँचाता है।अखिलेश यादव जी हमेशा पार्टी मे पढ़े लिखों को तरजीह देते है।समाजवादी शिक्षक सभा 2022 मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बुद्धीजीवियों के बीच जा कर अखिलेश यादव की सरकार मे हुए कार्यों व वर्तमान सरकार की खामियों को बताएँ।कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,विजय गुप्ता,शिवशंकर केसरवानी,मो०शारिक़,गिरजा शंकर यादव,सै०मो०अस्करी,ओ पी यादव,सविता कैथवास,रानी देवी केसरवानी,सनी गुप्ता,विवेक शर्मा (लेखू शर्मा),नज़ीर अहमद,मो०हसीब,मो०सऊद,सै०मो०हामिद,भोला पाल,अब्दुल्ला तेहामी,सै०आसिफ हुसैन,शानू हाशमी,आसिफ अन्सारी,ताहिर उमर आदि ने शिक्षक सभा के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई दी।