प्रयागराज में 20 अप्रैल तक 1 से 12 तक समस्त शिक्षण संस्थाओं को पूर्णतः बंद करने के निर्देश

प्रयागराज में 20 अप्रैल तक 1 से 12 तक समस्त शिक्षण संस्थाओं को पूर्णतः बंद करने के निर्देश

प्रयागराज में  20 अप्रैल तक 1 से 12 तक समस्त शिक्षण संस्थाओं को पूर्णतः बंद करने के निर्देश

प्रयागराज मे कोरोना के बढतें मामलों के दृष्टिगत प्रयागराज के जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी ने जनपद प्रयागराज कोविड 19 महामारी के बढतें प्रकोप के दृष्टिगत 1 से 12 तक के सभी शिक्षण संस्थाओं को 20 अप्रैल तक पूर्णतः बंद करने के निर्देश दिए हैं
सभी शिक्षण कक्षाएं आनलाईन के माध्यम से संचालित की जाएंगी साथ ही बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु छात्र छात्रा, परीक्षार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्बारा मास्क और कोविड19 के प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करने के भी निर्देश दिए गए


राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों मे कार्यरत शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्बारा उक्त दिवसों मे संस्था मे उपस्थित रहकर अगामी परिषदीय परीक्षा 2021 की तैयारियों से सम्बंधित समस्त कायों एन.आई.सी. पोर्टल पर डाटा फीडिंग तथा शेष कार्य हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग की कार्यवाही मे आने वाली ड्यूटी आदि का विवरण प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराते हुए चुनाव से सम्बंधित समस्त कार्यों का निस्तारण करेंगे, उक्त आदेश का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए