उन्नाव मे सब्ज़ी विक्रेता फैसल के परिजनो को न्याय दिलाने को मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने किया प्रदर्शन
मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री अरशद खान व राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ०नासिर खान के आहृवान पर उन्नाव के बांगरमऊ मे सब्ज़ी विक्रेता फैसल हुसैन की पुलिस संरक्षण मे पीटाई से हुई मौत को लेकर देश व प्रदेश के प्रत्येक शहरों मे प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की गई।प्रयागराज मे मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी के नेत्रित्व मे रौशन बाग़,अतरसुईया मे फाउण्डेशन से जुड़े सदस्यों ने ज़ोरदार ढ़ंग से फैसल हुसैन को न्याय दिलाने को आवाज़ बुलन्द की।हाँथों मे पोस्टर लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल से फैसल के हत्यारे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयों को बरखास्ता करने,फैसल के परिवार को पचास लाख रुपये मुआवज़ा देने और मृत फैसल के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रदर्शन के दौरान की गई।महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी के अनुसार सभी ज़िलों मे हुए प्रदर्शन मे की गई मांग से सम्बन्धित ज्ञापन राष्ट्रीय नेत्रित्व को प्रेक्षित कर दिया गया जो सभी मांग पत्र को मुख्यमंत्री व राज्यपाल को सौंपेंगे।नैनी के कसाई मोहल्ले मे मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ के नेत्रित्व मे फैसल हुसैन के परिवार को इन्साफ दिलाने और मुआवज़े को लेकर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए घरों के अन्दर विरोध किया गया।रौशनबाग़,अतरसुईया, करैली,नैनी आदि क्षेत्रों मे पुरी तरहा से सरकारी गाईड लाईन और राष्ट्रीय नेत्रित्व द्वारा निर्देशित नियमों के अनुसार घरों के अन्दर ही प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से मो०शारिक़ राष्ट्रीय महासचिव,महबूब उसमानी प्रदेश महासचिव,सै०मो०अस्करी महानगर चेयरमैन, मो०ग़ुफरान नगर महासचिव,मो०अनस रज़ा जमुनापार चेयरमैन, शाहिद अब्बास रिज़वी,मो०इमरान,ज़ामिन हसन,आक़िब जावेद खान,शेरु,सूफी हसन,रज़ा अकबर,मुजाहिद अहमद,नियामत हुसैन,उज्जवल यादव,आबिद सिद्दीकी, अजय यादव,अंकित यादव,पी के सोनकर,मो०राशिद,अब्दुल ज़र्रार खान,मुन्तज़िर रिज़वी,शादाब ज़मन,नौशाद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।