एमिम द्वारा उन्नाव मे मारे गए सब्जी विक्रेता के परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता एवं कानूनी लड़ाई का दिया आश्वासन
प्रयागराज । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की तरफ से उन्नाव के बांगरमऊ में पुलिस द्वारा मारे गए सब्जी विक्रेता मरहूम फैसल के लिए आर्थिक ₹100000 की मदद की गई और सरकार से मांग की गई कि मृतक के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद की जाए माननीय शौकत अली स्वर्गीय फैसल के पार्थिव गांव पहुंच कर परिवार के लोगों से मुलाकात की और फैसल की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की परिवार को हर संभव मदद एवं लीगल लड़ाई का पूरा भरोसा दिया और कहा कि मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन आपके साथ मजबूती के साथ खड़ी है जब तक सरकार दोषी पुलिस वाले को सजा नहीं दिला देगी तब तक मजलिस चैन से नहीं बैठेगी जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में बड़ी है लिंचिंग हम हो गई है लिंचिंग के शिकार सिर्फ और सिर्फ दलित और मुस्लिम को बनाया जा रहा है महात्मा गांधी का अहिंसा वाला एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का धर्मनिरपेक्ष एवं सेकुलर देश भारत में दलित और मुस्लिम निरंतर शिकार हो रहे हैं
पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद एवं युवा नगर अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मंदर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहां आगे इस तरीके की घटना ना हो इस पर सरकार कल एवं कठोर कदम उठाएं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएं ।