माघ मेला क्षेत्र के रेहड़ी पटरी दुकानदारो के उजारीकरण के सन्दर्भ में डिप्टी सीएम को सौपा ज्ञापन

माघ मेला क्षेत्र के रेहड़ी पटरी दुकानदारो के उजारीकरण के सन्दर्भ में डिप्टी सीएम को सौपा ज्ञापन

माघ मेला क्षेत्र  के रेहड़ी पटरी दुकानदारो के उजारीकरण के सन्दर्भ में डिप्टी सीएम को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से आजाद हाकर्स स्ट्रीट वेन्डर युनियन के प्रदेश महासचिव रवि शंकर द्विवेदी के साथ प्रतिनिधी मण्डल सक्रिर्ट हाऊस में ज्ञापन सौपा।

प्रदेश महासचिव रवि शंकर द्विवेदी ने वार्ता में  कहा कि प्रयागराज में प्रत्येक वर्ष लगने वाले पौराड़िक माघ मेला कुम्भ अर्ध कुम्भ मेले में सैकड़ो वर्षों से अपना रोजगार कर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले असंगठित द्देत्र के रेहड़ी पटरी माला फूल नारियल चुनरी प्रसाद मिष्ठान विक्रेताओ को मेला प्राधिकरण अपने मूल स्थान से हटाने पर आमदा है। वैश्विक महामारी लाक डाऊन में आर्थिक तंगी को देखते हुये प्रधान मन्त्री द्वारा फिर से रोजगार प्रारम्भ करने के लिए दस हजार का लोन दिया गया अगर दुकाने नहीं लगाने दी जायेगी लोन कहा से भरेगा अपना परिवार कैसे पालेगा दुकानदार।

केन्द्र सरकार द्वारा पटरी दुकानदारो के जीविका संरक्षण रक्षा सुरक्षा के लिए पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियम ) 2014 में कानून बना दिया अधिनीयम की धारा 38 के तहत परम्परागत विरासत बाजारो (प्राकृतिक बाजार) से किसी भी रेहड़ी पटरी पथ विक्रताओ को हटाया नहीं जा सक्ता।अधिनीयम में किसी भी प्राधिकरण नगर निगम छावनी परिष्द में 2.5% प्रतिशत रोजगार के लिए स्थान आवटन का प्राविधान है  महा कुम्भ मेले में इसी तर्ज पर स्थान चिन्हित कर रोजगार करने दिया था जिसकी पर्ची भी मेला प्राधिकरण ने काटी थी। मेले में देश भर से तीर्थयात्री श्रद्दालू लाखो की तादात में आते है जिसमें 80 प्रतिशत मध्यम वर्ग निम्म वर्ग के लोग स्थान करने आते हैं तीर्थ यात्रियों को कम पैसो में सस्ता व अच्छा समान की आपूर्ती इन्ही वेन्डरो से होती है लाई चना चाय पकौड़ी पूड़ी सब्जी मेला भ्रमण के दौरान इन्ही दुकानदारो द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। मेला द्देत्र के प्रत्येक सेक्टरो में वेन्डरो के लिए स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश मेला प्राधिकरण को दें जिससे  गरीबो का रोजगार व व्यवस्थित तरीके से मेला बसाया जा सके। प्रतिनिधी मण्डल में डा० प्रमोद शुक्ला पार्षद आकाश सोनकर रवि शंकर द्विवेदी पंकज गुप्ता मौजूद रहे।