घरों मे कोविड गाईड लाईन पर अमल करते हुए पढ़ी गई ईद की खास नमाज़

घरों मे कोविड गाईड लाईन पर अमल करते हुए पढ़ी गई ईद की खास नमाज़

माहे रमज़ान के तीस रोज़े मुकम्मल होने पर देश भर मे शुक्रवार को कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए घरों मे मात्र पाँच लोगों की उपस्थिति मे नमाज़ ए ईद अदा कर सजदा ए शुक्र अदा किया गया।ईद पर मुस्लिमों ने कोरोना व आम हालात मे हुई मौतों की वजहा से नए कपड़े नहीं बनाए।पुराने कपड़ो मे ही नमाज़े ईद अदा की गई।मौलाना आमिरुर रिज़वी ने ईदुल फित्र की खास नमाज़ अदा कराई।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के अनुसार दरियाबाद मे रौनक़ सफीपुरी के आवास पर परिजनो दोस्त व अहबाब के साथ नमाजियों के हाथों को सैनिटाईज़ करने और मास्क दे कर नमाज़ के मुसल्ले पर प्रवेश कराया गया।शिया जामा मस्जिद मे इमाम ए जुमा हसन रज़ा ज़ैदी की क़यादत में चन्द लोगों ने ही पढ़ी इदुल फित्र की नमाज़।बख्शी बाज़ार क़ाज़ी साहब की मस्जिद मे भी कोरोना गाईड लाईन पर चुनिन्द लोग ही नमाज़ पढ़ सके।मस्जिदे नूर दायरा शाह अजमल,मस्जिद मौला अली दरियाबाद,मस्जिद इमाम रज़ा दरियाबाद,मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद,मुसल्ला ए ज़ीशान करैला बाग़,मस्जिद ए खदीजा करैली,बैतुस्सलात करैली,मस्जिदे मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा आदि मे जहाँ सिर्फ पेश इमाम व मोअज़्जिन के साथ पाँच लोग ही नमाज़े ईदुल फित्र मे शामिल हुए वहीं ज़्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों मे नमाज़ अदा की।नमाज़ मे परवरदीगार की बारगाह मे शुक्र का सजदा कर देश के मौजूदा हालात पर दुआ मांगते हुए कोरोना महामारी के खात्मे,अमनो अमान,रोज़ी रोज़गार मे बरकत व बीमार लोगों की सेहत व सलामती की दुआ मांगी गई।

*नहीं पहने नए कपड़े पुराने लिबास पहन कर पढ़ी ईद की नमाज़*

देश भर मे कोरोना महामारी से हुई मौतों से ग़मज़दा हो कर ज़्यादातर लोगों ने ईद को बहोत सादगी से मनाया।नए कपड़े भी नहीं बनाए गए।पुराने कपड़ों मे ईदुल फित्र की नमाज़ फर्ज़ अदायगी के तौर पर अदा की गई।


जिस घर में एक दो माह पहले मौत हो गई उन घरों मे सेंवई भी नहीं बनी।शहर मे ऐसे लोग भी थे जिनके रिश्तेदार पड़ोसी या जानने वालों मे कोरोना से मौत हुई ऐसे लोगों ने भी ईद के मौक़े पर सेंवई नही बनाई।