मस्जिदों मे छाई रही खामोशी तो घरों मे पढ़ी गई जुम्मतुल विदा की नमाज़
माहे रमज़ान के आखरी जुमा पर कोविड संक्रमण का साफ असर दिखा।मस्जिदों मे नमाज़ीयों मे सिर्फ पाँच लोगों का ही प्रवेश हुआ।ज़्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों या दोस्तों व रिशतेदारों संग जुम्मतुल विदा की नमाज़ अदा की वहीं जिन लोगों ने अकेले पढ़ी उनहोने ज़ोहर की नियत कर नमाज़ अदा करते हुए बारगाहे इलाही मे शुक्र का सजदा किया।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के अनुसार दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद,बख्शी बाज़ार,बैदन टोला,अटाला,रसूलपूर,करैलाबाग़,दरियाबाद,अकबरपूर,शाहगंज,
बरनतला,मिन्हाजपूर,रानीमण्डी,सब्ज़ी मण्डी,हटिया,नैनी क़साई मोहल्ला सहित शहर की सैकड़ो मस्जिदों मे पाँच लोगों की मौजूदगी मे पेश इमाम ने नमाज़ अदा कराई वहीं ज़्यादातर मस्जिदों मे सन्नाटा छाया रहा।मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी की ओर से मस्जिदों मे पुरी तरहा से लॉकडाउन रहा।समाजसेवी शाहिद अब्बास रिज़वी के अतरसुय्या स्थित आवास पर मात्र पाँच लोगों की उपस्थिति मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ की जगहा ज़ोहर की नियत करते हुए नमाज़ अदा की गई।