प्रयागराज : महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शमशान घाट पर शवदाह गृह का किया निरीक्षण

प्रयागराज : महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शमशान घाट पर  शवदाह गृह का किया निरीक्षण

महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा नगरीय क्षेत्रों में शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोके जाने और आगे आने वाले समय में प्रदूषण नियंत्रण हेतु क्षेत्रीय पार्षद जोनल अधिकारी, नगर अभियन्ता, अवर अभियंता व सफाई निरीक्षक के साथ कंहाईपुर स्थित शमशान घाट पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत ई आई एल द्वारा शवदाह गृह का निरीक्षण किया गया, क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि निर्मित प्लेट फार्म गलत दिशा मे होने के कारण यहाँ पर आज तक शव जलने का कार्य प्रारंभ नही हुआ।दारागंज घाट में आम दि नों की भांति शवो को जलाने की प्रक्रिया हो रही थी इस घाट पर किसी को दफ़नाने का प्रकरण नही पाया गया। छतनाग झूसी मे पुलिस की व्यवस्था होने के कारण विगत 10 दिनों से कोई शव नहीं दफनाया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण हेतु नगर निगम सिमन्तर्गत अरैल, महेवा, झुसी, फाफामऊ, कंधईपुर , करेलाबाग घाट पर विद्युत शवदाहगृह का निर्माण किया जाना है जिस हेतु छतनाग घाट में इंटरलाकिंग रोड से उत्तर की तरफ रकबा नंबर 24 व 9 को चिह्नित किया गया है अन्य घाटों पर निर्माण हेतु स्थल चयन की कार्यवाही प्रगति पर है ।
        कंहाईपुर घाट पर निर्मित शवदाहगृह के प्लेटफार्म को ठीक कराने व पानी आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अभियंता को दिए गए ।


    निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद दीपक कुशवाहा, अमरजीत सिंह,राजेश निषाद,अनूप मिश्रा नामित पार्षद , संजय मंगमयी, मदन गोपाल ,जोनल अधिकारी ,अनिल कुमार मौर्य,ए के सिंह अधिषाषी अभियंता, एस एन पांडये, राजवीर सिंह, अवर अभियंता, बन्दना सफाई निरिक्षक, मनोज श्रीवास्तव, सचिव, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू , ऋषभ श्रीवास्तव  आदि उपस्थित रहे।