विजय दिवस पर तिरंगा यात्रा लेकर निकले कांग्रेसी

विजय दिवस पर तिरंगा यात्रा लेकर निकले कांग्रेसी

विजय दिवस पर तिरंगा यात्रा लेकर निकले कांग्रेसी

प्रयागराज: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध के 50 साल होने के मौके पर यूपी कांग्रेस के आवाहन पर पूरे प्रदेश में विजय दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में जीरो रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जुटे कार्यकर्ताओं ने तह कार्यक्रम के तहत ध्वजवंदन किया उसके बाद पार्टी दफ्तर से हांथो में तिरंगा झंडा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की चित्र के साथ तिरंगा यात्रा निकली गई,  जो की चौक स्थित शहीद स्थल पर पहुँचकर समाप्त हुई। शहीद स्थल पर जुटे कांग्रेसियो ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों का स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखा। पूरे रास्ते कांग्रेसियो ने देश के लिये शहीद हुए सैनिकों के प्रति जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस प्रभारी उज्वल शुक्ला ने कहा की इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित इंदिरा की यह शौर्यगाथा हर भारतीय को गौरवान्वित करती रहेगी। वहीं जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और रामकिशुन पटेल का कहना था की देश के सैनिकों का त्याग और बलिदान हर भारतीय के लिऐ प्रेरणा का स्रोत है जिसे युगों युगों तक याद रख जायेगा।  शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने यात्रा में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया। 

यात्रा में शामिल लोगों में: उज्वल शुक्ला, अरुण तिवारी, रामकिशुन पटेल, नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, संजय तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, सुरेश यादव, रामछबीले मिश्रा, राजेश राकेश, शकील अहमद, तस्लीम उद्दीन, खुशनवेदा फारूकी, माधवी राय, कमलेश शुक्ला, रंगराज सिंह, विवेक पाण्डेय, सिब्बतैन बब्लू, मो०गुलाम, प्रदीप नारायण द्विवेदी, पूनम सिंह, अंजुम नाज़, इश्तेयाक अहमद, रिंकू तिवारी, नुरुल कुरैशी, मकसूद रिज़वी, कामेश्वर सोनकर, अरशद, इरफान, सुरेश सोनी समेत आदि सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद रहे।