कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज द्वारा किराने की दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया
अपर जिला अधिकारी एके कनौजिया एवं एसपी क्राइम की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय पर संगम सभागार में आवश्यक वस्तु से जुड़े व्यापारियों की एक मीटिंग की गई जिसमें थोक एवं खुदरा दुकानों पर हो रही सप्लाई में हो रही दिक्कत को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । शासन द्वारा जारी दवा की फुटकर दुकानों एवं किराना की फुटकर दुकानों के नंबर ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं जिससे उपभोक्ता को घर पर ही डिलीवरी दी जाएगी। कुछ जगहों पर एफएमसीजी के थोक विक्रेताओं को यह कह कर बंद करा दिया जाता है कि यह आवश्यक वस्तु में नहीं आता है केवल किराना और राशन की दुकानों को खोलने की अनुमति है साथ ही बहुत सी जगहों पर 11:00 बजे दुकान को पुलिस द्वारा बंद करा दिया जाता है । जबकि शासन का आदेश आवश्यक वस्तु की दुकान के लिए सुबह 7:00 से साएं काल 8:00 बजे तक खोली जा सकती हैं और इस दौरान एफएमसीजी के डिस्ट्रीब्यूटर अपनी गाड़ियों से भी उन दुकानों तक माल पहुंचाएंगे किसी गाड़ी को रोकने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है और ना ही किराना राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तु की गाड़ियों के लिए किसी भी पास की कोई व्यवस्था नहीं है। इन गाड़ियों को बिना ही पास के माल पहुंचाने के लिए अधिकृत है बशर्ते उनमें कोई गैर आवश्यक वस्तु का परिवहन ना किया जा रहा हो ।