भारत माता की जय उद्धघोष के साथ सपा महानगर कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

भारत माता की जय उद्धघोष के साथ सपा महानगर कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

भारत माता की जय उद्धघोष के साथ सपा महानगर कार्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस

समाजवादी पार्टी के चौक स्थित महानगर कार्यालय पर देश की शान तिरंगे को फैहरा कर देश की आज़ादी के महानायकों की क़ुरबानी की चर्चा करते हुए शहीदों को नमन किया गया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने भारत के झण्डे को शान के साथ फहराया।झण्डा फैहराते ही कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय का उद्धघोष करते हुए तीरंगे को सलामी दी।जन गण मन अधिनायक जया है भारत भाग्य विधाता की सुरीली तान से महानगर कार्यालय देश भक्ति से सराबोर हो गया।झण्डे से फूलों की पंखुड़ीयों के हवा मे बिखरते ही भारतीय झण्डा हवा मे लहरा कर देश के रणबाकुरों को सलामी देता नज़र आया।कार्यालय मे बड़ी संख्या मे उपस्थित सपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी।वहीं केन्द्र व प्रदेश सरकार के किसान विरोधी काले कानून के विरोध मे अखिलेश यादव के आहृवान पर ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर यात्रा निकालने पर शासन द्वारा लगाई गई रोक पर नगर कार्यालय से चौक स्थित शहीद स्थल नीम के पेड़ तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर सरकार के विरोध मे नारेबाज़ी करते हुए काले कृषि कानून को वापिस लेने तक संघर्षरत रहने की बात कही वहीं शहीद स्थल पर देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले रणबाकुरों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन भी धारण किया।इस मौक़े पर सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,सै०मो०अस्करी,मो०शारिक,वज़ीर खान,मो०गौस,ओ पी यादव,सन्तोष निषाद,पप्पू पासी,आशीष पाल,मशहद अली खाँ,सुनील कुशवाहा,भोला पाल,सै०मो०हामिद,पंकज साहू,लक्षमण यादव,मो०ज़ैद,महेश निषाद,शिवशंकर केसरवानी,हरीश्चन्द्र श्रीवास्तव,संगीता मालवीया,इन्दू यादव,मंजू यादव,सारिका यादव,रीता मौर्या,नमिता दास,मालती यादव,एस पी श्रीवास्तव,सोनी कुमार गुप्ता,वक़ार अहमद,प्रमोद यादव,अरुण कुशवाहा,सै०आसिफ हुसैन,ताहिर उमर,आसिफ अन्सारी,आकिब जावेद खान,सौरभ रामा,विवेक शर्मा,इण्डियन माईकल,मो०अजफर,राजेश यादव,श्यामू यादव,जिज्ञान्शू यादव,रेनू गौतम बाल्मिकी,शबी हसन,मुसी रज़ा,शानू हाशमी,सचित कुमार,जावेद अख्तर अन्सारी,अजय कुमार सेन आदि उपस्थित रहे।


-------------------------------------------
शहरी इलाको को छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों मे सपाईयों ने निकाली ट्रैक्टर संग तिरंगा यात्रा
समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा शासन प्रशासन को धता बताते हुए ग्रामीण इलाको मे खेत खलीहान मे किसानों को साथ लेकर ट्रैक्टर पर तिरंगा और सपाई झण्डा लगा कर काले कृषि कानून के विरोध और किसानो को समर्थन देने को अखिलेश यादव के आहृवान पर यात्रा निकाल कर जम कर काले कानून का विरोध किया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि की अगुवाई में शहर पश्चिमी शहर दक्षिणी व शहर उत्तरी के गाँव और कसबों मे तिरंगा यात्रा के माध्यम से काले कानून की वापसी तक किसानो के साथ आन्दोलन मे भागीदारी निभाते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोला।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी,बिन्ना यादव की ओर से असरावल के फुलवा गाँव मे 40 ट्रैक्टरों पर तिरंगा झण्डा और सपा का लाल हरा झण्डा लगा कर गाँव की सड़को से होते हुए बिसौना गाँव तक ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला गया।महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,महासचिव रवीन्द्र यादव,मो०शारिक आदि ने किसानो के साथ खुद ट्रैक्टर चला कर कृषि बिल का विरोध किया।वही शहर पश्चिमी के मीरापुर से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष विक्रम पटेल वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यू पटेल,जॉन्टी यादव के नेत्रित्व मे फतेहपुर घाट,गोपालपुर,टिकरी आदि ग्रामीण क्षेत्रों मे तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई।जिसमे कुन्दन पाल,लालमन यादव,युवराज यादव,धर्मपाल यादव,यादसिंह पटेल,ज्ञानेन्द्र सिंह,राजू,प्रमोद यादव,गुड्डू यादव,पिन्टू यादव,संजय यादव आदि शामिल रहे।मुशीर अहमद वीरु पासी आदि ने भी ट्रैक्टर यात्रा निकाल कर कृषि बिल पर विरोध दर्ज कराया।वहीं सौरभ यादव रामा, जय शंकर,बब्लू रावत,सौरभ यादव,अमित यादव शीबू,हर्ष यादव द्वारा शहर उत्तरी के कछारी इलाको से ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई।वहीं पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव,अदील हमज़ा,सोनू मलिक,पप्पू पासी,अयाज़ मलिक,ओम प्रकाश यादव,किसान यादव,शिव यादव,मुर्शीद,विरेन्द्र,रामबहादुर,योगेश पटेल आदि ने भी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली।