विजय दिवस पर तिरंगा जुलूस निकालकर नीम के पेड़ के नीचे शहीदों को दी श्रद्धांजलि

विजय दिवस पर तिरंगा जुलूस निकालकर नीम के पेड़ के नीचे शहीदों को दी श्रद्धांजलि

विजय दिवस पर तिरंगा जुलूस निकालकर नीम के पेड़ के नीचे शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जिला कांग्रेस कमेटी स्थित कार्यालय पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज पाकिस्तान के ऊपर भारतीय सेना द्वारा ऐतिहासिक विजय को विजय  दिवस के रूप में मनाया तथा कार्यालय पर तिरंगा झंडा तारागढ़ राष्ट्रीय गीत गाया इसके उपरांत हाथों में तिरंगा झंडा तिरंगा रुमाल पहने कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता तिरंगा जुलूस निकालें जुलूस में कार्यकर्ता जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा अमर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान इंदिरा गांधी अमर रहे आदि नारे लगाते हुए शहीद स्थल चौकी स्थित नीम के पेड़ के नीचे पहुंचे शहीद स्थल पर संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि आज के दिन भारत विजय दिवस के रूप में मना रहा है यह दिन सैनिकों की शौर्य गाथा और उस समय की प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी कार्यकाल का स्वर्णिम इतिहास रहा है तिवारी ने कहा कि भारत की प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी नहीं विश्व का भूगोल बदल दिया था और पाकिस्तान के ऊपर भारी विजय दिलाकर बांग्लादेश का निर्माण कर दिया लोग संतान पैदा करते लेकिन इंदिरा जी ने अपने अडिग निर्णय से देश पैदा कर दिया हम सब उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और याद करते हैं आज का दिन हमारे सैनिकों के लिए सबसे बड़ा दिन है क्योंकि आज के दिन 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का सरेंडर हुआ था इतना बड़ा सरेंडर विश्व के इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ सभा को प्रभारी उज्जवल शुक्ला शहर अध्यक्ष श्री नफीस अनवर जमुनापार अध्यक्ष श्री अरुण तिवारी और गंगा पार के अध्यक्ष श्री रामकिशन पटेल ने भी संबोधित करके इंदिरा जी के कार्य को याद करते हुए भारतीय सेना का गुणगान किया अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री मुकुंद तिवारी सुरेश यादव अनिल यादव अनिल पांडे  माधवी राय सुष्मिता यादव तस्लीमुद्दीन महिला कांग्रेस अध्यक्ष खुश  नवेदा फारुकी अंजुम नाज राम मनोरथ सरोज  राजेश राकेश अरशद वारसी राकेश पटेल कामेश्वर सोनकर हसीब अहमद बबलू  शिपतेन इरशाद उल्लाह रंगराज सिंह दिनेश सोनी बृजेश सिंह राम छबीले मिश्रा विवेक पांडे रिंकू तिवारी गुल्लू गांधी इरफान फारुकी नागेश पांडे संजय सिंह महबूब आलम राइन अभय सरोज रमेश सोनकर विशाल सोनकर संतोष मिश्रा दीपचंद तिवारी दिवाकर भारतीय आज प्रमुख रूप से उपस्थित और शामिल थे