भगोड़ा शूटर कवि का भाई कादिर की असलहों संग तस्वीर वायरल

थाना पुलिस का दावा-सिर्फ पिता का नाम पर है बंदूक का लाइसेंस

भगोड़ा शूटर कवि का भाई कादिर की असलहों संग तस्वीर वायरल

कौशांबी, 18 मार्च । अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि के गिरफ्तार भाई कादिर को असलहों का शौक था। घर में भले ही एक ही इकनाली बंदूक का लाइसेंस था, लेकिन उसके परिवार के करीबियों का शस्त्र प्रेम तस्वीरों से उजागर हुआ है। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वायरल तस्वीरों में अब्दुल कादिर की लाइसेंसी असलहों के साथ कई फोटो सामने आई है।

सूत्र बताते हैं कि यह लाइसेंस अब्दुल कवि ने अपने करीबी व रिश्तेदारों के नाम राजनीतिक पहुंच का फायदा लेकर कराया था। जिसका प्रयोग परिवार के लोग करते थे। स्थानीय पुलिस अब शूटर के रिश्तेदारों के नाम जारी शस्त्र लाइसेंस की कुंडली निकाल रही है।



पूर्व बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व दो सरकारी गनर की हत्या के बाद पुलिस ने माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। प्रयागराज शूटआउट के बाद तीन मार्च को शूटर अब्दुल कवि के भखंदा गांव में शूटरों के ठहरने की जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश दी। शूटर से तो नहीं मिले लेकिन तमाम नाजायज असलहे मिले। इस मामले में चार मार्च को पुलिस को अब्दुल कवि समेत परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया।

राजू पाल मर्डर केस में नामजद शूटर अब्दुल कवि का एक भाई अब्दुल कादिर अधिवक्ता है। कादिर को असलहों का शौक था। यह बात उसकी असलहों के साथ वायरल हो रही तस्वीरों से सामने आई है। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि शूटर अब्दुल कवि के परिवार में उसके पिता अब्दुल गनी के पास ही इकनाली बन्दूक का लाइसेंस था। बावजूद इसके बुलडोजर कार्यवाही के दौरान उसके घर की दीवार से अवैध असलहों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया।

सवाल यह है कि लाइसेंस एक था तो रायफल सहित कई असलहे अब्दुल कादिर के पास पहुंचे कैसे? तस्वीरों में अलग-अलग मुद्रा में कादिर असलहों का प्रदर्शन करता दिख रहा है। हालांकि पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब उन असलहों की तलाश की जा रही है। जिनके साथ कादिर की फोटो हैं। माना जा रहा है माफिया अतीक के साथ रहने के दौरान शूटर कवि ने अपने रिश्तेदारों व करीबियों के नाम पर शस्त्र लाइसेंस कराया होगा। यहीं लाइसेंस का इस्तेमाल अब्दुल कवि के घरवाले करते थे। इसके अलावा भूमि पर कब्जे आदि की भी जानकारी जुटाई जा रही है। बालू के खनन में भी शूटर के कनेक्शन को जोड़कर देखा जा रहा है।



इन्स्पेक्टर सराय अकिल विनीत सिंह के बताया कि शूटर अब्दुल कवि के पारिवारिक सदस्यों की निगरानी की जा रही है। उसके शास्त्र लाइसेंस की जांच वायरल तस्वीर के आधार पर कराई जा रही है।