सीएए न लागू करने वाले प्रदेश सत्ता से होंगे बाहर : डॉ दिनेश शर्मा

सीएए न लागू करने वाले प्रदेश सत्ता से होंगे बाहर : डॉ दिनेश शर्मा

सीएए न लागू करने वाले प्रदेश सत्ता से होंगे बाहर : डॉ दिनेश शर्मा

कौशांबी,12 मार्च । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार को कौशांबी के दौरे पर रहे। सांसद दिनेश शर्मा ने तीन लोकसभा सीटों पर पार्टी में उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों की जमीनी स्थिति को कोहार्ट सम्मेलन के जरिए परखी। इस दौरान सांसद दिनेश शर्मा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में आने वाले नतीजे में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके सामने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहेगी। क्योंकि विपक्ष इतनी सीट चुनाव में जीत नहीं सकेगा कि वह प्रतिपक्ष नेता चुनने का कोरम पूरा कर सके।



भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा दोपहर लखनऊ से सड़क मार्ग से कौशांबी के सायरा अतिथि गृह पहुंचे। यहां विश्राम के बाद वह कड़ा धाम स्थित मां शीतला शक्ति पीठ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह मंझनपुर मुख्यालय स्थित कांशी राम अतिथि गृह में आयोजित कोहोर्ट सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में स्वयंसेवी संस्था,समाजसेवी प्रबुद्धजीवी,राजनीतिज्ञ अधिवक्ता एवं पार्टी नेता शामिल हुए। सांसद दिनेश शर्मा ने बताया, सम्मेलन का मकसद उपस्थित लोगों से फीड बैक लेना था कि भाजपा की सरकार ने आम जनता के बीच कैसा काम किया और अब उन्हें कौन से काम करने हैं।



सम्मेलन के बाद सांसद दिनेश शर्मा लोकसभा की तीन सीट कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज (फूलपुर) की जमीनी हकीकत परखने को पार्टी नेताओं एवं संभावित उम्मीदवारों के साथ बैठक में शामिल हुए। सांसद दिनेश शर्मा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके जरिए लोकसभा विस्तारक एवम पालक से सीधे रूबरू हुए हैं। जिसमें मौजूदा सांसद एवं उम्मीदवार के दावे को स्थानीय स्तर पर परखा गया है। जिसके चर्चा व रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखी जायेगी।



कार्यक्रम के बाद सांसद दिनेश शर्मा मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। संसद में भाजपा व उसके गठबंधन दल को मिलाकर लोकसभा की 400 सीटे होगी। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संख्या ना पूरी होने के कारण खाली रहने वाली है। क्योंकि विपक्ष नेता प्रतिपक्ष बनाने को निर्धारित सीट पर जीत हासिल नहीं करने वाला है। जून जुलाई में सदन का गठन होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 111 बार मन की बात करेंगे।



सांसद दिनेश शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह को लौह पुरुष बताया। उनके मुताबिक, जिस तरीके देश के गृहमंत्री ने कश्मीर में धारा 370 हटा कर अपने मजबूत इरादे को दुनिया के सामने रखा। ठीक उसी तरह सीएए लागू कर मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया है। नागरिकता कानून लागू होने से 2024 से पहले भारत में आने वाले शरणार्थियों को राहत मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जिन प्रदेशों ने नागरिकता कानून को लागू करने से मना किया है। उन्हें आने वाले समय में जनता सत्ता से बाहर करने वाली है। पश्चिम बंगाल की सीएम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों बाद बीते समय की बात होगी।



आईएनडीआईए गठबंधन के सवाल पर हमला करते हुए कहा, इस गठबंधन में भिंडी की सब्जी पक रही है। ज्यादा आग लग गई है। इसलिए वह जल गई है, जलने के बाद सब्जी बेकार हो जाती है, उसको फेंक रहे हैं। यह गठबंधन का बंधन खुल रहा है। अब केवल रस्सी रह जाएगी उसकी ऐंठन नहीं जाएगी।