कौशांबी में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

10 निर्मित, 4 अर्ध निर्मित, 13 कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

कौशांबी, 20 अप्रैल । पश्चिम शरीरा पुलिस व एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक बाग से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार को पुलिस के कार्यवाही करते हुए 2 युवकों के कब्जे से निर्मित, अर्ध-निर्मित एवं शस्त्र बनाने के साजो-समान बरामद किया है। एसपी के मुताबिक युवक अवैध शस्त्र को तैयार कर उन लोगों को सप्लाई करने वाले थे, जो निकाय चुनाव के दौरान समाज में डर व भय का माहौल बनाने की कोशिश में हैं।



एसओजी पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा कस्बे के बाहर अवैध शस्त्र बनाने-बेचने की काले-कारनामे की जानकारी मिली। पश्चिम शरीरा व एसओजी टीम ने संयुक्त छापेमारी कर नहर रोड स्थित शिवशरण यादव के निजी नलकूप के पीछे एक बाग में अवैध रूप से शस्त्र तैयार किए जाने की फैक्ट्री पकड़ में आ गई। कार्यवाही के दौरान मौके से पुलिस ने शिव पूजन पुत्र शिव शरण यादव एवं फ़तेहपुर के धाता निवासी गजेंद्र सोनकर पुत्र स्व छोटेलाल पकड़ में आ गए। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से 10 पूर्ण निर्मित असलहा, 4 अर्ध निर्मित असलहा एवं 7 अदद जिंदा एवं 6 खोखा कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर कब्जे में लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ 88/23 केस नंबर में 3/5/25 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्यवाही कर निकाय चुनाव से पहले सफलता हासिल की है। शस्त्र बनाने के उपकरण सहित अवैध शस्त्र एवं 2 युवक हिरासत में लिए गए हैं। केस दर्ज कर युवकों के असलहा सप्लाई नेटवर्क की तलाश कराई जा रही है।