हरियाणा के युवक की कौशाम्बी में हत्या
-पिपरी थाना क्षेत्र में मिली लाश तो सरायअकिल थाना क्षेत्र में मिली मृतक की कार
कौशाम्बी, 19 अक्टूबर । पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की नहर में 30 वर्षीय युवक की अज्ञात लाश की शिनाख्त कर ली गई है। लाश की पहचान सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गाव में मिली लावारिस कार से हुई है। युवक हरियाणा प्रांत के पानीपत जिले के सरौली का निवासी है।
पुलिस अधिकारियों ने फारेंसिक टीम के जरिये घटना के वैज्ञानिक सबूतों को एकत्रित कर हत्या कांड के सही मुल्जिमों तक पहुंचने के निर्देश दिये हैं।
पिपरी के दुर्गापुर गांव में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने युवक की लाश देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव के गले में पीले रंग की रस्सी का टुकड़ा फंदा बने हुये हालत में मिला।
पुलिस ने हत्या गला घोंटने से होने का शक जाहिर किया। शव के शिनाख्त की कोशिश में लगी पुलिस को कई घंटे तक कामयाबी नहीं मिली। पिपरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर ही रही थी कि उसे सरायअकिल पुलिस ने खिजिलपुर कैलई उर्फ इमली गांव के पास एक लावारिस कार मिलने की जानकारी दी। पिपरी व सराय अकिल पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच कार का मुआयना किया।
कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर दुर्गापुर गांव के नहर में मिले शव की पहचान हो सकी। कार में एक जोड़ी चप्पल, मोबाइल फोन, डाइविंग लाइसेंस, फोटो पहचान पत्र सहित एक अन्य युवक की मौजूदगी होने के सबूत मिले। कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने लाश की शिनाख्त हरियाणा प्रांत के पानीपत सरौली के नरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में होने का दावा किया। कार में पुलिस को पिपरी थाना क्षेत्र निवासी जवई गांव के घनश्याम द्विवेदी पुत्र स्व. श्याम दिवेदी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने जवई गांव में जाकर घनश्याम के परिजनों से पूछ-ताछ की। जिसमें पुलिस को बताया गया कि मृतक युवक नरेंद्र सिंह पिछले दो दिन से गांव के आसपास घनश्याम के साथ देखा गया। सोमवार शाम से घनश्याम और नरेंद्र अचानक से लापता हो गए। नरेंद्र सिंह कि लाश दुर्गापुर गांव से होकर गुजरने वाली नहर में मिली और कार सरायअकिल क्षेत्र के इमली गांव में मिली, लेकिन घनश्याम का अब भी कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस घटनाक्रम कि अहम कड़ी घनश्याम की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने नरेंद्र सिंह हत्या कांड में पिपरी, सरायअकिल एवं स्पेशल आपरेशन ग्रुप को जल्द खुलासे के लिए सक्रिय किया है। इसके अलावा सर्विलांस एवं फारेंसिक टीमे अपने-अपने तरीके से हत्या के सही मुल्जिमों की तलाश में लगी है।
डिप्टी एसपी चायल श्यामकांत ने बताया, पिपरी थाना क्षेत्र में मिली लाश पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हो गई है। घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूरी पर हरियाणा के नंबर की कार लावारिस हालत में मिली। मृतक के घर वालों को सूचना दी गई है। हत्याकांड से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। पुलिस की टीमों को हत्याकांड के जल्द से जल्द खुलासे के लिए लगाया गया है।