कौशाम्बी में आमने-सामने भिड़े दो पिकअप वाहन, एक की मौत, चार घायल
दीवर कोतारी के मंझनपुर करारी मार्ग पर हुआ हादसा
कौशाम्बी, 18 नवम्बर। मंझनपुर कोतवाली के दिवर कोतारी गांव के पास सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिसमें एक अन्य की हालत नाज़ुक होने के चलते उसे प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है।
यह हादसा शुक्रवार की सुबह के समय हुआ है, जहां दो पिकअप वाहन आपस में टकरा गई। इस हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
मंझनपुर के गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाले धरम राज पिकअप वाहन में बृहस्पतिवार की रात को समदा से आलू लादकर सराय अकिल डिलिवरी देने गए थे। वहीं, दूसरी तरफ करारी के सचवारा गांव निवासी प्रेमचंद्र पिकअप में धान लादकर मंझनपुर मंडी आये थे। प्रेम चंद्र के साथ गांव के अजय, मलखान और राजू गाड़ी में बैठे थे। शुक्रवार की भोर धरम राज एवं प्रेम चंद्र अपने अपने वाहन सहित घर वापस जा रहे थे। मंझनपुर के दीवर कोतारी गांव पहुंचते ही दोनों पिकअप अपने-सामने टकरा गई। टक्कर लगने से एक वाहन सड़क किनारे पटरी की गड्ढे में चला गया। हादसे में धरमराज की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रेम चंद्र, अजय, मलखान और राजू घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में राजू की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर मंझनपुर वीके सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रहत एवं बचाव कार्य किया। शव को कब्जे में लेकर घायलों को एम्बुलेस के जरिये जिला अस्पताल लाया गया। हादसे के स्थान पर वाहनों को साइड में कर यातायात पुनः सामान्य किया गया है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।