कौशांबी में बजरंग दल ने फूंका आतंकवादियों का पुतला
कौशांबी में बजरंग दल ने फूंका आतंकवादियों का पुतला
कौशांबी, 20 अक्तूबर । हिन्दुओं और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले के विरोध मे बजरंग दल ने सड़क पर प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में एकत्रित बजरग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान बजरंगियों ने बाग्लादेश देश समर्थित आतंकवादियों का पुतला दहन डायट मैदान में किया।
बांग्लादेश समर्थित आतंक के खिलाफ बजरंगदल ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रदेश में हिंदुओं का उत्पीड़न करा रही है। मठ-मंदिरों पर हमले किये जा रहे हैं। अकेले दुर्गा पूजा के दौरान बाग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। 150 से ज्यादा दुर्गापूजा और इस्कान मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। हिन्दुओं को मारा पीटा गया। बावजूद इसके बांग्लादेश सरकार आंख बंद करके बैठी है।
विहिप नेता विनय कुमार ने बताया, वीभत्स कांड के विरोध में आज कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेश समर्थित आतंकवादियों का पुतला फूंका। केंद्र सरकार से संगठन ने प्रभावी कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
इस दौरान नीलमणि, विवेक जयसवाल, नरेन्द्र साहू, सतीश कुमार, ज्ञान स्वरूप मिश्रा, आशीष कुमार उर्फ बच्चा, उमेश केशरवानी, रूपेन्द्र विश्वकर्मा, रिंकू केसरवानी, सुरेश मौर्य, झल्लर चौरसिया, राम किसन साहू, ज्ञान चन्द्र आदि लोग मौजूदा रहे।