कौशाम्बी: मौत का स्टे वायर पकड़ते ही तड़प-तड़प कर मरा मासूम

मौत का स्टे वायर पकड़ते ही तड़प-तड़प कर मरा मासूम

कौशाम्बी: मौत का स्टे वायर पकड़ते ही तड़प-तड़प कर मरा मासूम

कौशाम्बी, 18 सितम्बर । मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चतरीपुर गांव में शनिवार की सुबह हादसे में मासूम की जान चली गई। खेलते समय 7 वर्षीय मासूम बच्चा स्टे वायर में उतरे करेंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी तड़प तड़पकर मौत हो गई। बच्चे के तार में चिपका देख कोई ग्रामीण उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

ग्रामीणों का आरोप है कि तार में अक्सर करेंट आ जाता था, जिसकी शिकायत बिजली विभाग के जेई से की गई थी लेकिन उन्होंने पोल का आइसोलेशन नहीं बदला। हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष फैला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के चतुरीपुर गांव में भगवानदीन का 7 वर्षीय बेटा नंदन कुमार घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते नंदन बिजली के पोल के निकट पहुंच गया और उसने पोल को सहारा देने के लिए लगे स्टे वायर को छू लिया। तार के संपर्क में आते ही नंदन उसमे चिपक गया। वह काफी देर तड़पने के बाद मौत के मुंह में समा गया। गांव के लोगों ने मौत का यह खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखा। हैरानी की बात यह रही कि बच्चे को तार में चिपक तड़पता देख किसी ग्रामीण की हिम्मत नहीं पड़ी कि वह उसे तार से अलग कर उसकी जान बचा ले।

पल भर में मासूम बेटे को बेजान देख भगवानदीन का परिवार सहम गया। मृत नंदन की मां उसे देख बेसुध हो गई। होश आते ही वह बेटे की लाश को उठा उसे दुलार कर उठने की गुहार लगा रही थी। जिसे देख गांव के पत्थर दिल लोगों का कलेजा पसीज गया। घटना की सूचना पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर मंझनपुर मनीष पांडेय के बताया, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार यदि किसी के विरुद्ध तहरीर देते है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।