यूपी बोर्ड अंक सुधार की शनिवार से शुरू हो रही परीक्षा, कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
यूपी बोर्ड अंक सुधार की शनिवार से शुरू हो रही परीक्षा, कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
लखनऊ, 17 सितम्बर। माध्यमिक शिक्षा परिषद् यूपी प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षा कल दिनांक 18 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है। इसमें कोविड गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने का निर्देश दिया गया है। यह परीक्षा छह अक्टूबर को समाप्त होगी।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त जिलाधिकारियों तथा पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया कि वे अपने जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करा लें तथा परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर लें। परीक्षा केन्द्र के आस-पास धारा-144 का कड़ाई से लागू किया जाए।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को पूर्णतया सैनेटाइज करा लिया जाये तथा हैंडवॉश, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील अवस्था में रहे तथा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन पूणर्तया प्रतिबंधित रहेगा।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज की घोषित परीक्षाफल 2021 में अंक सुधार हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा में हाईस्कूल में 24667 बालक, 13264 बालिका सहित कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 27949 बालक, 13406 बालिका सहित कुल 41355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल परीक्षाथिर्यों की संख्या-79286 है। हाईस्कूल में 36788 संस्थागत एवं 3764 व्यक्तिगत कुल 37931 परीक्षार्थी जबकि इंटरमीडिएट में 36788 संस्थागत एवं 3764 व्यक्तिगत कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गयी है। नकल विहीन परीक्षा संपादित करने के लिए समस्त जनपदों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा चुके हैं।