निषाद पार्टी अध्यक्ष का बड़ा एलान, बोले- आरक्षण नहीं तो वोट नहीं
समाज के युवा 9 नवम्बर से करेंगे क्रमिक आंदोलन
कौशांबी, 07 नवम्बर । निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एलान किया है। संजय निषाद ने कहा कि उनके समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी का समर्थन किया था लेकिन अभी तक उन्हें आरक्षण नहीं मिला है। समाज ने निर्णय लिया है कि वह आरक्षण मिलने तक वोट नहीं करेगे।
आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी नाम का संगठन युवा साथियों ने बनाया है। जिसको पूरा समर्थन निषाद पार्टी का हासिल है। समाज के युवा 9 नवम्बर से प्रदेश के सभी जिले के जिलाधिकारियों के दफ्तर के सामने क्रमिक अनशन करेंगे। युवा वहीं रहेंगे, वहीं डीएम का डंडा खाएंगे। आरक्षण की घोषणा होने तक आंदोलन करेंगे। 21 नवम्बर को विश्व मछुआ दिवस पर निषाद पार्टी लखनऊ के रामाबाई मैदान में समाज की ताकत दिखाने को विशाल रैली करेंगे।
पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह बोले कि वह आरक्षण रैली व रथ यात्रा लेकर निकलेंगे। यह यात्रा समाज को जगाने के लिए है। पहले उनका समाज बेहोश था, फिर होश में आया और अब जोश में आ गया है। पौवा लेकर झौआ भर वोट दिया करता था। अब पार्टी का लेबल लग गया है। चुनाव के पहले बीजेपी ने वादा किया था कि मल्लाह को मझवार का सर्टिफिकेट दे देंगे। 1961 की गिनती में 70 लाख थे। पिछली सरकारों ने 3 हज़ार कर दिया है। समाज ने सपा, कांग्रेस, बसपा और भाजपा को देखा है। समाज ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का समर्थन किया था ताकि कलम से काट कर उनका आरक्षण ख़त्म न कर दिया जाय।