कौशाम्बी: बेटे का हत्या आरोपित पिता गिरफ्तार

बोला, साहब मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मार देता

कौशाम्बी: बेटे का हत्या आरोपित पिता गिरफ्तार

कौशाम्बी, 13 अप्रैल । पिपरी कोतवाली के कटौहुला गौसपुर गाव में बेटे की निर्मम हत्या के आरोपित पिता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे पिता ने मंगलवार की भोर में सोते समय बेटे की फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी। वृद्ध पत्नी को भी मरणासन्न कर फरार हो गया था। पुलिस के सामने अपने इकबालिया बयान में छेदीलाल ने कहा, साहब मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मार देता। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, कटौहुला गौसपुर हत्या कांड के अभियुक्त छेदीलाल पुत्र स्व दक्खिनी को गांव के मोड़ पर फरार होने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। छेदीलाल ने मंगलवार की भोर अपने बेटे संदीप को सोते समय फावड़े मारकर मौत की नींद सुला दिया था। बचाव में आई पत्नी शकुनतारा को जख्मी कर उसे मरणासन्न कर फरार हो गया था। वारदात के बाद संदीप के छोटे भाई की तहरीर पर पिता छेड़ी लाल के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया था।

गिरफ्तार छेदीलाल ने पुलिस के सामने बयान में बताया कि मंगलवार की शाम उसने थोड़ी सी शराब पी ली थी। अब अपनी पत्नी शकुनतारा से बात कर रहा था। उसी बीच उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। जिसमे बेटे संदीप उसे चापड़ लेकर मारने दौड़ा था। उसने भाग कर अपनी जान बचाई थी। जिसके चलते उसने अपने बेटे को ही पशु बाड़े में सोते समय फावड़े से मार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी शकुनतारा को भी जान से मारने के लिए फावड़े से मारा और मौके से फरार हो गया। उसको अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।