टोल महंगा होने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा
टोल महंगा होने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा
लखनऊ, 13 अप्रैल । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने टोल दरें महंगी होने की वजह से साधारण और एसी बसों का किराया बढ़ा दिया है। साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक एक से डेढ़ रुपये और एसी बसों में सात रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
परिवहन निगम प्रशासन ने टोल दरें महंगी होने से साधारण और एसी बसों का किराया बढ़ा दिया है। साधारण बसों में 100 किलोमीटर तक एक से डेढ़ रुपये और एसी बसों में सात रुपये तक की किराये में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे यात्रियों के ऊपर बोझ बढ़ गया है। नये किराये की फीडिंग इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) में की जा रही है।
लखनऊ से अयोध्या की साधारण बसों का किराया 184 रुपये से बढ़कर 187 रुपये हो गया है। इसी तरह लखनऊ से प्रयागराज एसी बस का किराया 408 रुपये से बढ़कर 452 रुपये हो गया है। लखनऊ से सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, कानपुर, अयोध्या तक वर्तमान किराये में दो से तीन रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। यह इजाफा साधारण बसों के लिए है। एसी बसों की लम्बी दूरी के हिसाब से किराये में बढ़ोत्तरी की गई है।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस का कहना है कि टोल दरें महंगी होने से बढ़ा किराया तत्काल प्रभाव से मैनुअल टिकट में लिया जा रहा है। अब टिकट मशीन में किराये की फीडिंग की जा रही है। इसके बाद यात्रियों को बढ़े किराये का प्रिंट हुआ टिकट मिलेगा।