कौशाम्बी: वीरान में मिला महिला का रक्त रंजित शव, पत्थर से कूंचकर हत्या की आशंका
वीरान में मिला महिला का रक्त रंजित शव, पत्थर से कूंचकर हत्या की आशंका
कौशाम्बी, 10 अक्टूबर । सराय अकिल थाना क्षेत्र के युसुफपुर एवं मोहम्मदाबाद गांव के बीच एक वीराने में रविवार को महिला का शव खून से सना हुआ मिला। उसे पत्थरों से मारकर हत्या किये जाने के सुबूत मौके से मिले हैं। उसके चेहरे, आख एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
युसुफपुर व मोहम्मदाबाद गांव के बीच स्थित तालाब किनारे यमुना नदी पर पुल बनाने वाले पीपा रखे हैं। रविवार को तालाब की तरफ शौच को गये, युसुफपुर गांव के ग्रामीणों ने पीपा के पीछे एक 30-35 वर्षीय महिला का रक्त रंजित शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। महिला की हत्या पत्थर मारकर की गई थी। हत्या के लिए उसका गला भी गमछे से कसा मिला। महिला ने हरे व कत्थई रंग की साड़ी व ब्लाउज भी पहन रखा है। कान में बाली व पैरों में सैंडिल पहना है। उसके चेहरे पर मास्क भी लगा है। पास में ही खून से सनी हुई ईंट, एक क्रीम पड़ी मिली। महिला के कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले। स्थानीय लोगों के मुताबिक शव की हालत देख प्रतीत होता है कि हत्यारे उसे हत्या की नियत से उसे यहां लेकर आये थे।
संदिग्ध वस्तुओं संग लाश की गई सील
युसुफपुर गांव के चौकीदार संदीप कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव के पास पड़ी संदिग्ध वस्तुओं को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मौके पर सीओ चायल श्यामकांत व थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे ने घटनास्थल का मुआयना किया।
इस मामले में थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे ने बताया कि अज्ञात महिला का शव मिला है। सिर कूचकर व गमछे से गला कसकर हत्या की गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, मृतका की पहचान प्रयास किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है, जहां बाइक के पहियों के निशान भी मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे महिला को बाइक पर बैठाकर घटनास्थल तक लेकर आये है। हत्यारों की संख्या एक से अधिक होने की संभावना है। फिलहाल इस ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस जल्द ही पर्दाफाश करेगी।