कौशाम्बी : बीए के छात्र पिटाई मामले में सिपाही निलम्बित

कार्यवाही कर एसपी ने ट्वीटर पर साझा की जानकारी

कौशाम्बी : बीए के छात्र पिटाई मामले में सिपाही निलम्बित

कौशाम्बी, 15 अप्रैल। कोखराज कोतवाली क्षेत्र के भरवारी कस्बे में रहने वाले बीए के छात्र पिटाई मामले में एसपी ने कार्यवाही का चाबुक चला दिया है। पीड़ित ने शुक्रवार की सुबह एसपी दफ्तर पहुंच सिपाही की करतूत का जख्म दिखाकर शिकायत की थी। एसपी ने आरोपों के घेरे में आए सिपाही को निलम्बित कर जांच एडिशनल एसपी को सौप दी है। कार्यवाही की जानकारी कौशाम्बी पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट के जरिये साझा की है।

भरवारी कस्बे के नेहरू नगर नई बाज़ार निवासी राजेश सोनकर का 16 वर्षीय बेटा राज सोनकर भवन्स मेहता डिग्री कालेज से स्नातक की पढ़ाई प्रथम वर्ष की कर रहा है। राज सोनकर ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि भरवारी चौकी के सिपाही पुष्पेन्द्र तिवारी ने अपने 5 सिपाही साथियों के साथ मिलकर उसे 13 अप्रैल की सुबह द्विवेदी गेस्ट हाउस से पकड़ लिया और एक अज्ञात कमरे में ले जाकर मुंह में कपड़ा ठूस कर पीटा। आरोप है कि अफसरों से शिकायत करने पर उसका इनकाउंटर करने की धमकी दी। राज सोनकर ने बताया, उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि होली के पर्व वाले दिन उसने सिपाही पुष्पेन्द्र तिवारी को ड्यूटी के दौरान अबीर लगा दिया था। जिस पर उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने एसपी से मिलकर मामले की शिकायत एसपी हेमराज मीना से की। एसपी ने मामले मे प्राइमरी जाँच कराते हुए सिपाही पुष्पेन्द्र तिवारी को निलम्बित कर दिया है। प्रकरण की विस्तृत जाँच एडिशनल एसपी को सौपी है।