कौशांबी : नहाने गए चार किशोर यमुना में डूबे, तीन की मौत

मरने वालों में दो भाई शामिल

कौशांबी, 16 जून । पिपरी के सेवढ़ा गांव में यमुना नदी में नहाने के दौरान चार किशोर डूब गए। हादसे में तीन किशोर की मौत हो गई है जबकि एक को गोताखोरों ने नदी से बचा लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पिपरी के सेवढ़ा गांव के रहने वाले लाल चन्द्र के दो बेटे रोहित (16) मोहित (14) अपने दोस्त सूरज (15) और अनिकेत के साथ गर्मी के चलते यमुना नदी में नहाने गए थे। नहाते वक्त अचानक सूरज का पैर नदी के गहरे गड्ढे में चले जाने से वह डूबने लगा। यह देखकर रोहित अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो वह भी डूबने लगा। इसी तरह एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों दोस्त नदी में डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर किनारे बैठे गोताखोरों ने नदी में कूदकर तीनों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसमें अनिकेत को तो बचा लिया गया लेकिन दो भाईयों समेत तीन युवकों की लाश नदी में काफी देर बाद बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी श्रवण सिंह ने बताया कि किशोरों की लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। किशोर अनिकेत को प्राथमिक उपचार करा कर हादसे के बारे मे पूछताछ की जा रही है।