कौशांबी: गुड्स ट्रेन के वैगन में लगी आग
कोयला लेकर कानपुर की तरफ जा रही थी गुड्स ट्रेन
कौशांबी, 06 मार्च । हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर दौड़ती गुड्स ट्रेन के बैगन में सोमवार को आग लग गई। बोगी से धुआं निकलता देख मनोहरगंज स्टेशन मास्टर ने भरवारी स्टेशन मास्टर को सूचना दी। गुड्स ट्रेन को भरवारी स्टेशन के लूप लाइन पर रोका गया। दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझाया।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मुख्यालय प्रयागराज से होकर कानपुर की तरफ जा रही कोयला लदी मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रेन के वैगन से धुआं निकलता मनोहरगंज स्टेशन मास्टर ने देखते ही तत्काल सूचना भरवारी स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन के इंजन से तीन व पांच नम्बर की बोगी में धुआं निकल रहा था। आग विकराल रूप लेती उसके पहले रेलवे अफसरों ने आग पर काबू पाने के इंतजाम शुरू कर दिया। कौशांबी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने लूप लाइन पर खड़ी ट्रेन के सुलगते कोयले की आग पर काबू पाया।
एसीपीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेन में लदे कोयले के टुकड़ों में हुए घर्षण के चलते आग लगी थी। इस तरह की घटनाएं तेज धूप में कोयला लदी गुड्स ट्रेन में कई बार सामने आती है। आग को काबू करने में ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान गुड्स ट्रेन को तीन घंटे बाद गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। इस घटना से यात्री गाड़ियों के संचालन में कोई व्यवधान नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि भरवारी स्टेशन पर गुड्स ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इसके पहले जनवरी माह में कोयला लगी ट्रेन में आग लगी थी। उस वक्त आग को बुझाने में दमकल की तीन गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी थी।