कौशांबी: कुए से मिली युवती की लाश, पिता पर हत्या का शक

कुए से मिली युवती की लाश, पिता पर हत्या का शक

कौशांबी: कुए से मिली युवती की लाश, पिता पर हत्या का शक

कौशांबी, 16 दिसंबर । पिपरी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव में पिता ने अपनी झूठी शान के चलते बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। कुएं से उठती दुर्गन्ध से परेशान ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पहचान 18 वर्षीय युवती पूजा के रूप में की है। लाश बरामद होने के बाद से आरोपित पिता फरार बताया जा रहा है। जबकि पुलिस ने मृतक की मां से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने देर शाम शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आलमपुर गांव निवासी दशरथ लाल की 4 बेटी और एक बेटा है। मेहनत मजदूरी कर उसने 3 बेटियों के हाथ पीले कर दिए। छोटी बेटी पूजा (18) व बेटा और पत्नी घर में रहते थे। बताया जा रहा है कि बेटी पूजा का गांव के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते पूजा काफी देर तक चोरी छिपे युवक से फोन पर बात करती थी। यह बात पिता दशरथ लाल को काफी अखरती थी। मां बृजरानी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि दो दिन पहले पूजा फोन पर बात कर रही थी, तभी उसके पिता आ गए। बेटी को फोन बात करता देख वह नाराज़ हुए। गुस्से में दो तीन झापड़ भी मारे, जिससे नाराज़ होकर बेटी ने अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गई। पूजा की लाश देख हम डर गए थे। कुछ नहीं समझ आया तो पिता ने पूजा का शव साइकिल पर लाद कर गांव के बाहर कुए में फेंक दिया। जिसे पुलिस ने आज शाम बरामद कर लिया है।

पिपरी इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बताया, आलमपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के बाहर कुए से दुर्गन्ध आने की सूचना दी। मौके पर जांच में शव कुएं में दिखाई पड़ा। दमकल की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान पूजा पुत्री दशरथ के रूप में हुई है। मृतक की माँ से पूछताछ की जा रही है। पिता फरार है। तलाश की जा रही है। हत्या में पिता की भूमिका होने के प्राथमिक सबूत मिले है।