कौशांबी: सवारियों से भरी विक्रम पलटी, आधा दर्जन महिलाएं घायल
कौशांबी: सवारियों से भरी विक्रम पलटी, आधा दर्जन महिलाएं घायल
कौशांबी, 19 नवम्बर । कोखराज थाना क्षेत्र के रोही आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) के समीप एक सवारियों से भरी विक्रम गाड़ी शुक्रवार को अचानक सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चिया घायल हो गईं।
सभी घायल अपने परिवार की एक बेटी के घर शादी समारोह में दावत खाने जा रहे थे। जिसमें पहुंचने में उन्हें देर हो गई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव निवासी मोबिना (50) पत्नी मोहम्मद अहमद के बेटी की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया गांव में हुई थी। बेटी के घर शुक्रवार शादी समारोह था। मोमिना व उसके परिवार के अन्य सदस्य अतिया खातून पत्नी तनवीर अहमद, साजिया बेगम शान मोहम्मद, इकरा (5) पुत्री महफूज, शाहबाज़ पुत्र पप्पू, नजमा खातून पत्नी अज्ञात एवं अयमान (8) पुत्र मोहम्मद अहमद गाड़ी से दावत खाने जा रहे थे। घर से निकलने में देरी के चलते पूरा परिवार बेटी के घर पहुंचने की जल्दी में था। घायल मोमिना ने बताया, विक्रम वाला गाड़ी तेजी से चला रहा था, उसे धीरे चलाने को कहा लेकिन रोड खाली देख स्पीड तेज कर दी। अचानक गाड़ी लहराकर पलट गई।
कोखराज पुलिस ने मुताबिक हादसे की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य किया गया। एम्बुलेंस के जरिये घायल महिलाओं एवं बच्चे बच्चियों को जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल चिकित्सक डॉ रणजीत लहरी ने बताया, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। सभी को मरहम पट्टी की गई है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।