सिराथू विधायक ने परिणय बंधन में बंधे वर-वधु को आशीर्वाद दिया
सिराथू विधायक ने परिणय बंधन में बंधे वर-वधु को आशीर्वाद दिया
कौशाम्बी, 12 अक्टूबर । सिराथू विधानसभा के कड़ा व सिराथू ब्लाक परिसर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रम में 65 जोड़ों का विवाह सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को सम्पन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सिराथू के भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने वर वधु को नव जीवन की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने नव दम्पत्ति को उपहार भी दिए।
सिराथू ब्लाॅक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाॅक क्षेत्र के चयनित 31 वर वधु का वैदिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख सीतू मौर्य ने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहकर विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करने वाले जोड़ों को स्वास्थ्य शिक्षा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक सिराथू ने परिणय सूत्र में बधें जोड़ों को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भेंट किया।
कड़ा ब्लाॅक में आयोजित सामूहिक विवाह में 34 नव वर-वधु विवाह मंडप में एक हुए वैवाहिक कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख अनुज सिंह ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। स्थानीय विधायक ने यहां भी पहुंच कर विवाहित नव दम्पत्ति को उपहार देकर बधाई दी।