कौशाम्बी में अनियंत्रित डंफर से कुचल युवक की मौत

कौशाम्बी में अनियंत्रित डंफर से कुचल युवक की मौत

कौशाम्बी में अनियंत्रित डंफर से कुचल युवक की मौत

कौशाबी, 05 दिसबर । मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरने वाले लखनऊ-चित्रकूट मार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक का किशोर घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंफर को आग के हवाले कर ड्राइवर को जान से मारने की कोशिश की है।

घटना के बाद राम पथ गमन मार्ग पर 3 घंटे से अधिक समय अराजकता का माहौल रहा। स्थिति नियंत्रित करने में पुलिस अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। घायल किशोर और डंफर ड्राइवर का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

मंझनपुर कोतवाली के गौरा गांव निवासी कृष्ण (16) पुत्र कल्लू लखनऊ-चित्रकूट मार्ग पर ओसा की तरफ साइकिल से जा रहा था। लखनऊ की तरफ से चित्रकूट जा रहा तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल सवार कृष्ण को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। यह घटना देख कृष्ण का एक रिस्तेदार युवक धीरज (30) पुत्र दुज्जे ने टक्कर मार भाग रहे डंफर चालक को रोकने को कोशिश में बाइक से उसके पीछे भागा। जान बचाकर बाग रहे डंफर सहित ड्राइवर को रोकने की कोशिश में धीरज ओसा गांव के समीप डंफर की चपेट मे आकर कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने डंफर में आग लगा ड्राइवर को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने डंफर ड्राइवर केश कुमार निवासी भरतकूप जनपद चित्रकूट को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। गुस्से में पागल हुई भीड़ ने ड्राइवर को इस कदर पीटा कि उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं बचा था।

हादसे की सूचना पर मंझनपुर पुलिस ने सुस्ती दिखाई। जिसके चलते भीड़ का तांडव लखनऊ चित्रकूट मार्ग पर काफी देर तक चलता रहा। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी को काफी देर लोगों को समझाने में मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची दमकल ने डंफर में लगी आग पर काबू पा लिया है।

एएसपी समर बहादुर ने बताया, गौरा गांव के समीप डंफर चालक से हादसा हुआ। जिसके आक्रोश में एक युवक की मौत डंफर से कुचल कर हुई है। ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। तहरीर मिलने के क्रम में पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।