प्रयागराज के कारोबारी से मांगी पांच लाख रंगदारी, केस दर्ज

प्रयागराज के कारोबारी से मांगी पांच लाख रंगदारी, केस दर्ज

कौशांबी, 14 अक्टूबर। प्रयागराज के एक कारोबारी की शिकायत पर कोखराज थाना पुलिस ने शनिवार को रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित का कहना है कि जब वह खरीदी गई जमीन पर निर्माण कराने पहुंचा तो कोखराज के दो युवकों ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की। उसे धमकी भी मिली है कि अगर उसने पैसे दिए बिना निर्माण कार्य कराया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। इसके बाद पीड़ित बेहद डरा हुआ है।

पीड़ित ने बताया कि उसका नाम आशीष कनौजिया और मूलरूप से प्रयागराज नैनी के चाका गांव में रहने वाला है। वह अपना खुद का बिजनेस करता है। उसने कोखराज के असदुल्लापुर रोही गांव में हाइवे किनारे साल 2020 में एक प्लॉट खरीदा था। इसके बाद आर्थिक दिक्कतों के चलते वह भवन का निर्माण नहीं करा सके।

शुक्रवार को वह अपने खरीदे हुए प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने के लिए पहुंचे थे। मजदूरों को लगवाकर जमीन को समतल करा रहे थे। इसी दौरान कोखराज के रहने वाले मो. काशिफ एवं मो. साहिल नाम के दो युवक उनके प्लाट पर पहुंचे और खुद को पूर्व बाहुबली सांसद के आदमी बताते हुए निर्माण कार्य कराने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की है। बदमाशों ने यह धमकी भी दी है कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दे पा रहे है तो वह अपनी जमीन को भूल जाए।

आशीष कनौजिया का कहना है कि इस धमकी के बाद वह काफी डरा हुआ है। इस संबंध में उसने कोखराज पुलिस को तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए तत्काल बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में टीमें लगी हुई।